स्वाति बनीं लायंस क्लब की मेलविन जोन फेलो

पूर्णिया : भागलपुर में पूर्वी बिहार की लायन शाखाओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डिस्ट्रीक गवर्नर अनुपम सिंघानिया ने किया. कार्यशाला में पदाधिकारियों को भूतपूर्व गवर्नर डालचंद्र संचेती द्वारा विभिन्न विषयों की जानकारी दी गयी. इस क्रम में रीजनल चेयरमेन स्वाति वैश्यंत्री को मेलविन जोन फेलो (एमजेएफ) चुना गया. इस पर लायन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 4:52 AM

पूर्णिया : भागलपुर में पूर्वी बिहार की लायन शाखाओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डिस्ट्रीक गवर्नर अनुपम सिंघानिया ने किया. कार्यशाला में पदाधिकारियों को भूतपूर्व गवर्नर डालचंद्र संचेती द्वारा विभिन्न विषयों की जानकारी दी गयी. इस क्रम में रीजनल चेयरमेन स्वाति वैश्यंत्री को मेलविन जोन फेलो (एमजेएफ) चुना गया. इस पर लायन अनुपम सिंघानिया, डालचंद्र संचेती सहित सभी क्लबों के अध्यक्ष,

सचिव व कोषाध्यक्ष ने खुशी व्यक्त की. लायन अमरनाथ केजरीवाल ने कहा कि श्रीमती वैश्यंत्री की कड़ी मेहनत का ही प्रतिफल रहा कि धमदाहा में क्लब की शाखा खोली जा सकी. जुलाई में इस क्लब के विधिवत शुभारंभ की संभावना है. कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब पूर्णिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन कुमार मालू, सचिव प्रमोद पंसारी, कोषाध्यक्ष धीरत परासर, सह कोषाध्यक्ष निर्मल जैन, आदित्य कर्ण आदि भी शामिल हुए. सभी ने इस पर खुशी व्यक्त की है.

पूर्णिया 17 परिचय – कार्यक्रम में मौजूद लायंस क्लब के अधिकारी
ग्रामीणों ने एएसपी को बनाया बंधक, की धक्का-मुक्की

Next Article

Exit mobile version