10 बाइक बरामद, दो गिरफ्तार
पुलिस को सफलता. अंतरजिला मोटरसाइिकल चोर गिरोह का भंडाफोड़ पूर्णिया समेत आसपास के िजलों से मोटरसाइिकल की चोरी कर बंगाल ले जाकर बेच देने वाले बाइक चोर िगरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर िदया. इसके तहत िगरोह के दो सदस्यों को पुिलस ने िगरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी की 10 बाइक भी बरामद कर […]
पुलिस को सफलता. अंतरजिला मोटरसाइिकल चोर गिरोह का भंडाफोड़
पूर्णिया समेत आसपास के िजलों से मोटरसाइिकल की चोरी कर बंगाल ले जाकर बेच देने वाले बाइक चोर िगरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर िदया. इसके तहत िगरोह के दो सदस्यों को पुिलस ने िगरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी की 10 बाइक भी बरामद कर ली गयी है.
पूर्णिया : पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर चोरी के 10 बाइक बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. बाइक चोर गिरोह का उदभेदन पूर्णिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. रविवार को एसपी निशांत कुमार तिवारी ने अपने वेश्म में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि डगरूआ थाना क्षेत्र के सौराजाबर निवासी मो राहिल एवं मो कलीम को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि शहर में वाहन चोरी की घटना पर लगाम लगाने तथा वाहन चोरी में सक्रिय गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए शहरी क्षेत्र के थानाध्यक्ष की टीम गठित की गयी थी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में जानकारी मिली कि इनके गिरोह में आसपास के जिलों के कई बाइक चोर शामिल हैं. गिरोह में शामिल चोर आसपास के जिलों से बाइक चोरी कर कम कीमत पर बंगाल में बेच देते हैं. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के निशानदेही पर इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. अभियुक्तों के विरुद्ध केहाट(सहायक) थाना कांड संख्या 235/16 दर्ज किया गया है.
लूट मुहल्ला में रह रहा था सरगना
टीम के सदस्यों द्वारा सूचना संकलन के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि सौराजाबर गांव का मो राहिल एवं उसके पिता मो कलीम एक अंतरजिला गिरोह बना कर आसपास के जिलों से बाइक चोरी कर रहा है. यह भी पता चला कि दोनों सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लूट मुहल्ला में घर बना कर रहता है. गठित टीम द्वारा लूट मुहल्ला स्थित मो राहिल के घर पर छापेमारी के क्रम में पांच बाइक बरामद की गयी. इस दौरान भाग रहे उसके पिता मो कलीम को गिरफ्तार किया गया. मो कलीम के निशानदेही पर सौराजाबर से इनके गिरोह के सदस्य मो शोहिद के घर से चोरी के चार बाइक बरामद की गयी. इसके अलावा लूट मुहल्ला के मो मुसलिम के घर से एक बाइक बरामद की गयी.
टीम में शामिल थे ये अधिकारी : छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों में सदर अंचल(अ) के पुलिस निरीक्षक वैदिक पाठक, सदर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, सहायक खजांची थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, डगरूआ थानाध्यक्ष मनीष कुमार, मधुबनी टीओपी थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, तकनीकी शाखा के अवधेश कुमार, सहायक खजांची थाना के अवर निरीक्षक गुलाम शहबाज आलम एवं श्याम कुमार मेहता, डगरूआ थाना के अवर निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी के अलावा सदर थाना पैंथर मोबाइल मो अजलीम एवं सहायक खजांची थाना के पैंथर मोबाइल उदय कुमार शामिल थे.