इधर दो चचेरे भाइयों की मौत

मीरगंज (पूर्णिया) : थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगपुरा उत्तर पंचायत के रमना टोला में रविवार की सुबह बारिश के साथ हुए वज्रपात में दो चेचेरे भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना रविवार के दिन के 10 बजे की बतायी जाती है. जानकारी अनुसार मो वसीम (20) व मो जिसान (11) घर से बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 3:17 AM

मीरगंज (पूर्णिया) : थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगपुरा उत्तर पंचायत के रमना टोला में रविवार की सुबह बारिश के साथ हुए वज्रपात में दो चेचेरे भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना रविवार के दिन के 10 बजे की बतायी जाती है. जानकारी अनुसार मो वसीम (20) व मो जिसान (11) घर से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान आंगन में वज्रपात हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.

इधर दो चचेरे…
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. वहीं धमदाहा अंचलाधिकारी अमर कुमार राय भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे. इधर, परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से इनकार कर दिया. बताया जाता है कि मो वसीम अपने परिवार का एकमात्र आर्थिक उपार्जन करनेवाला था. अंचलाधिकारी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को आपदा नियम के तहत मुआवजा दिया जा सकता है, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए. मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष मो युनूस, मो जाबिर, मो सुलतान ने पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया.

Next Article

Exit mobile version