पूर्णिया : पूर्व माकपा विधायक अजीत सरकार की पत्नी माधवी सरकार का मंगलवार की देर शाम सिलीगुड़ी में निधन हो गया. वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित थीं और सिलीगुड़ी के पारामाउंट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनका निधन उनके भाई के आवास पर हुआ. गौरतलब है कि माकपा विधायक अजीत सरकार की हत्या 14 जून 1998 को जिला मुख्यालय के रामनगर मोहल्ले में हुई थी.
उसके बाद हुए उपचुनाव में माधवी सरकार सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गयी थीं. स्व सरकार का पुत्र अमित सरकार आस्ट्रेलिया में इंजीनियर है जबकि बेटी रीमा सरकार पेशे से डॉक्टर हैं. रीमा मंगलवार को अजीत सरकार के शहादत दिवस समारोह में शामिल होने के लिए पूर्णिया आयी थी. निधन की सूचना पाकर डॉ रीमा सिलीगुड़ी के लिए रवाना हो गयी. बुधवार को श्रीमती सरकार का शव पूर्णिया लाया जायेगा. यह महज संयोग है कि जिस दिन अजीत सरकार की हत्या हुई थी, उसी दिन माधवी सरकार की मौत हो गयी.