30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्काउट-गाइड समिति के गठन पर गहराया विवाद

पूर्णिया : जिला स्काउट-गाइड समिति के गठन को लेकर विवाद गहराता नजर आ रहा है. माध्यमिक शिक्षक संघ ने सदस्यों के निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को अवैध करार दिया है. कहा है कि निर्वाचन के पूर्व आजीवन सदस्यों को इसकी सूचना नहीं दी गयी और गिने-चुने लोगों ने कमेटी का चुनाव कर लिया. जबकि नियमानुसार […]

पूर्णिया : जिला स्काउट-गाइड समिति के गठन को लेकर विवाद गहराता नजर आ रहा है. माध्यमिक शिक्षक संघ ने सदस्यों के निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को अवैध करार दिया है. कहा है कि निर्वाचन के पूर्व आजीवन सदस्यों को इसकी सूचना नहीं दी गयी और गिने-चुने लोगों ने कमेटी का चुनाव कर लिया. जबकि नियमानुसार आजीवन सदस्यों की सहमति से 10 प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाता है, जो जिला काउंसिल के चुनाव में हिस्सा लेते हैं.

लेकिन सूचना नहीं रहने के कारण आजीवन सदस्य वोट से वंचित रह गये. संघ ने इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन भी सौंपा है. इसकी प्रति आरडीडीइ, जिलाधिकारी, प्रमंडलीय आयुक्त, माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा निदेशक, स्काउट-गाइड के मुख्य राज्य आयुक्त आदि को भी भेजी गयी है. संघ ने जिला काउंसिल गठन को स्थगित करते हुए, पुन: चुनाव कराने की मांग की है.

आवेदन पर संघ के जिलाध्यक्ष डा अमरेंद्र प्रसाद यादव, सचिव डा रामशरण मेहता, प्रमोद कुमार जायसवाल, छोटे लाल बहरदार, दीप नारायण गोस्वामी, योगेंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सियाराम महतो, शंभु प्रसाद सिंह आदि के हस्ताक्षर दर्ज हैं. गौरतलब है कि स्काउट गाइड काउंसिल का चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ है.
निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की गयी है. आत्मलाभ के लिए संघ द्वारा अनर्गल प्रलाप किया जा रहा है. अगर कोई परेशानी है, तो वे वरीय प्राधिकार में अपील कर सकते हैं.
मो मंसूर आलम, डीइओ, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें