निगम चुनाव. 13 चक्र में 14 टेबुलों पर होगी मतगणना
Advertisement
किसके सिर ताज, फैसला आज
निगम चुनाव. 13 चक्र में 14 टेबुलों पर होगी मतगणना पूर्णिया : नगर निगम निर्वाचन को लेकर गुरुवार को पूर्णिया कॉलेज परिसर में मतगणना होगी. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना स्थल के 500 गज के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गयी है. इसके अलावा मौके पर सुरक्षा […]
पूर्णिया : नगर निगम निर्वाचन को लेकर गुरुवार को पूर्णिया कॉलेज परिसर में मतगणना होगी. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना स्थल के 500 गज के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गयी है. इसके अलावा मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा 150 से अधिक पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है. शांति व्यवस्था के मद्देनजर प्रत्याशियों को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी.
वही मतगणना केंद्र पर केवल प्रत्याशी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता या मतगणना अभिकर्ता ही प्रवेश कर सकेंगे. मतगणना सुबह 08 बजे से आरंभ होगी. इसके लिए कॉलेज के सभागार में कुल 14 टेबुल लगाये गये हैं, जहां 13 चक्रों में मतगणना पूरी की जायेगी.
त्वरित ही करना होगा दावा-आपत्ति
मतगणना को लेकर पूर्णिया कॉलेज के सभागार में 14 टेबुल बनाये गये हैं. जहां 13 चक्रों में वोटों की गणना होगी. प्रत्येक टेबुल पर दो मतगणना सहायक व एक मतगणना प्रेक्षक तैनात रहेंगे. मतगणना कर्मियों को सुबह 06:30 बजे तक अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा. मतगणना स्थल पर ही उनका अग्रिम भुगतान किया जायेगा.
मतगणना प्रेक्षक संबंधित तीन सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल पर प्रत्येक राउंड का आंकड़ा पहुंचायेंगे. जिसे समेकित कर सहायक निर्वाची पदाधिकारी निर्वाची पदाधिकारी को सौंपेंगे. मतगणना के दौरान प्रत्याशी अथवा निर्वाचन अभिकर्ता को त्वरित ही दावा-आपत्ति दर्ज कराना होगा. परिणाम घोषणा के उपरांत किसी प्रकार का दावा मान्य नहीं होगा. इसके लिए सदर डीसीएलआर रवि राकेश,
डीएलएओ अर्जुन प्रताप चंद्र व जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रामलला प्रसाद सिंह सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ निर्वाची पदाधिकारी के रूप में मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे. एडीएम द्वारा ही परिणामों की घोषणा की जायेगी. इसके लिए मौके पर माइकिंग की भी व्यवस्था की गयी है.
352 प्रत्याशियों का तय होगा भविष्य
नगर निगम के सभी 46 वार्डों में कुल 352 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भविष्य का फैसला गुरुवार को मतगणना के साथ हो जायेगा. जाहिर है, प्रत्याशी व समर्थक से लेकर आम लोगों तक की निगाह चुनाव परिणाम पर टिकी होगी. सबसे अधिक निगाह वीवीआइपी वार्डों पर होगी, जहां दिग्गजों के भविष्य का फैसला होगा.
इसमें वार्ड संख्या 03, 05, 16, 18, 32 व 42 शामिल हैं. गौरतलब है कि इन वार्डों से जो प्रत्याशी मैदान में हैं, उनमें से कुछ दिग्गज को महापौर की कुर्सी का दावेदार माना जा रहा है. इससे पूर्व मंगलवार को 63.43 फीसदी वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें पुरुष वोटरों में 64.53 तथा महिला में 62.18 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement