जश्न के बीच तोड़फोड़, चली गोली

नगर निगम चुनाव . परिणाम घोषित होने के बाद समर्थकों में झड़प नगर निगम चुनाव परिणाम घोषित होने के उपरांत गुरुवार को शहर के वार्ड संख्या 01, 03, 08 व 19 में जीते व हारे प्रत्याशी समर्थकों के बीच जहां झड़प हुई, वहीं कुछ जगहों पर तोड़फोड़ की घटना भी हुई. पूर्णिया : वार्ड संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 5:16 AM

नगर निगम चुनाव . परिणाम घोषित होने के बाद समर्थकों में झड़प

नगर निगम चुनाव परिणाम घोषित होने के उपरांत गुरुवार को शहर के वार्ड संख्या 01, 03, 08 व 19 में जीते व हारे प्रत्याशी समर्थकों के बीच जहां झड़प हुई, वहीं कुछ जगहों पर तोड़फोड़ की घटना भी हुई.
पूर्णिया : वार्ड संख्या 08 में दो हारे हुए प्रत्याशी समर्थकों के बीच तनाव इस तरह बढ़ गया कि एक प्रत्याशी समर्थकों द्वारा हवा में गोली चलाये जाने की घटना प्रकाश में आयी है. बताया जाता है कि वार्ड 08 में सुनैना देवी की जीत के बाद हारे हुए दो प्रत्याशी विमला देवी एवं शशिलता देवी के समर्थकों के बीच झड़प हुई और हवा में एक दर्जन चक्र गोली भी चलायी गयी. विमला देवी के समर्थकों ने मरंगा थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी. समर्थक सुमित कुमार ने बताया कि उन लोगों के घर के सामने प्रत्याशी पति ललन यादव के समर्थकों ने गोली चलायी.
वार्ड संख्या 01 के जीते प्रत्याशी पंकज यादव व उनके समर्थकों द्वारा कृष्णापुरी में जुलूस निकाले जाने के बाद हारे प्रत्याशी सुरेश यादव के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. एक ओर जहां पंकज यादव ने सुरेश यादव समर्थकों पर हमला कर बमबाजी करने का आरोप लगाया है, वहीं सुरेश यादव ने इसे निराधार बताते हुए कहा है कि पंकज यादव समर्थकों ने जुलूस के दौरान घर में घुसने का प्रयास किया. मधुबनी टीओपी अध्यक्ष द्वारा जुलूस में इस्तेमाल किये गये दो बाइक को जब्त कर लिया गया है.
मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, केहाट थानाध्यक्ष, सहायक खजांची थानाध्यक्ष सदल-बल पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण स्थापित किया. जबकि वार्ड संख्या 19 के विजयी प्रत्याशी कुणाल किशोर के समर्थकों और पराजित प्रत्याशी मंजू देवी के समर्थकों के बीच भूतनाथ मंदिर के निकट झड़प और तोड़फोड हुई. वहीं वार्ड 03 के हारे प्रत्याशी आमोद सिंह के समर्थकों द्वारा भी तोड़फोड़ किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है.

Next Article

Exit mobile version