धमदाहा-बिहारीगंज मार्ग पर आवागमन बाधित
बीकोठी : प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरने वाली धमदाहा-बिहारीगंज मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. मार्ग के रघुवंशनगर भरना टोला व राजघाट पश्चिम के निकट बने गड्ढे में ट्रक गत दो दिनों से फंसा हुआ है. फलत: मुख्य मार्ग से परिचालन पूर्ण रूप से बाधित है. वाहनों का परिचालन फिलहाल वरुणेश्वर […]
बीकोठी : प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरने वाली धमदाहा-बिहारीगंज मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. मार्ग के रघुवंशनगर भरना टोला व राजघाट पश्चिम के निकट बने गड्ढे में ट्रक गत दो दिनों से फंसा हुआ है. फलत: मुख्य मार्ग से परिचालन पूर्ण रूप से बाधित है. वाहनों का परिचालन फिलहाल वरुणेश्वर स्थान के रास्ते किया जा रहा है. गौरतलब है कि इस सड़क की हालत वर्षों से जर्जर है. सड़क मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसमें जलजमाव के कारण कीचड़ बन गया है. मानसून के प्रारंभिक दौर में ही सड़क पर छोटे-बड़े वाहनों का गड्ढे में फंसना आरंभ हो चुका है. स्थिति यह है कि सड़क पर फिलहाल ऑटो का परिचालन भी नहीं हो पा रहा है.
बड़ी आबादी के जुड़ाव का है मुख्य मार्ग : इस सड़क मार्ग से एक बड़ी आबादी का जुड़ाव है. साथ ही सहरसा, बेगूसराय, भागलपुर, चौसा, मधेपुरा, आलमनगर, बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा, उदाकिसुनगंज आदि स्थानों के लिए सवारी गाड़ी एवं मालवाहक गाड़ियां इसी सड़क मार्ग से होकर गुजरती हैं. सड़क के क्षतिग्रस्त होने से आम लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि बनमनखी-बिहारीगंज रेल परिचालन बंद होने के बाद एक मात्र सड़क मार्ग से ही लोग आवागमन कर रहे हैं. लेकिन सड़क की जर्जर स्थिति लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. वही सड़क पर अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.