सड़क हादसे में राजस्व कर्मचारी की मौत
पूर्णिया/कसबा : कसबा थाना क्षेत्र के बड़ियाल के पास एक तेज रफ्तार सवारी गाड़ी(बी आर 11एफ3770) ने शनिवार को कसबा प्रखंड में कार्यरत राजस्व कर्मचारी को रौंद डाला. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही कसबा थाना से पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर […]
पूर्णिया/कसबा : कसबा थाना क्षेत्र के बड़ियाल के पास एक तेज रफ्तार सवारी गाड़ी(बी आर 11एफ3770) ने शनिवार को कसबा प्रखंड में कार्यरत राजस्व कर्मचारी को रौंद डाला. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही कसबा थाना से पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. राजस्व कर्मचारी की मौत से कसबा सहित रामबाग में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. गौरतलब है कि मृतक का आवास जिला मुख्यालय स्थित रामबाग में था.
घर से निकले थे ड्यूटी पर: शनिवार को लगभग साढ़े दस बजे के आसपास रामबाग वार्ड संख्या 30 निवासी राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र बैठा कार्यालय के लिए बाइक(बी आर 11 जे 7743) से निकल थे. सदर थाना की सीमा से कुछ दूर उत्तर कसबा थाना के बड़ियाल के पास अररिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार सवारी गाड़ी से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
घटना की सूचना पर पहुंची कसबा थाना पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने उक्त सवारी गाड़ी को जब्त कर लिया है. घटना के बाद सवारी गाड़ी चालक फरार होने में सफल रहा.
परिजनों के बीच मचा था कोहराम: राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र बैठा की मौत की खबर सुनते ही कसबा के अंचलाधिकारी अमर कुमार वर्मा, सीआइ मो इकवाल, सहित तमाम अंचल कर्मी सदर अस्पताल पहुंचे. इस घटना के बाद अंचल कार्यालय में मातम छा गया. वहीं दूसरी ओर रामबाग से राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र बैठा की पत्नी मीरा देवी, पुत्री मौसम कुमारी, पुत्र स्वर्णिम एवं स्वप्निल भी सदर अस्पताल पहुंचे. सभी का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों को वहां मौजूद लोगों ने समझा बुझा कर वापस घर भेज दिया. अंचल कर्मियों ने बताया कि सुरेंद्र बैठा कसबा अंचल के हलका संख्या एक के कर्मचारी थे.