profilePicture

बंद कमरे में बिस्तर से नीचे पड़ा था अंबेदकर, दोस्तों ने खोला दरवाजा

अररिया जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के गुणवंती गांव निवासी अमीर राय का पुत्र था अंबेदकर कुमार एक वर्ष से हनुमानबाग मुहल्ले में वीरेंद्र चंद्र दास के घर में किराये पर रह कर इंटर की कर रहा था पढ़ाई पूर्णिया : अररिया जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के गुणवंती गांव निवासी अमीर राय का पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 7:38 AM
अररिया जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के गुणवंती गांव निवासी अमीर राय का पुत्र था अंबेदकर कुमार
एक वर्ष से हनुमानबाग मुहल्ले में वीरेंद्र चंद्र दास के घर में किराये पर रह कर इंटर की कर रहा था पढ़ाई
पूर्णिया : अररिया जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के गुणवंती गांव निवासी अमीर राय का पुत्र अंबेदकर कुमार एक वर्ष से जनता चौक के हनुमानबाग मुहल्ले में वीरेंद्र चंद्र दास के घर में किराये पर रह कर इंटर की पढ़ाई कर रहा था. शनिवार की शाम उसका रूम पार्टनर श्रीनगर निवासी अखिलेश कुमार अपनी बहन के घर चला गया था.
अखिलेश ने अंबेदकर को भी साथ चलने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. मकान मालिक के पुत्र मिंटू कुमार ने बताया कि सुबह उसके कमरे का फाटक नहीं खुलने पर दोस्तों के संग मिल कर दरवाजा खोला, तो अंबेदकर बिस्तर से नीचे पड़ा हुआ था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. घटना की सूचना केहाट थाना को दी गयी और उसे तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
क्या है अंबेदकर का मनीषा कनेक्शन
पुलिस ने अंबेदकर के कमरा से एक मोबाइल बरामद किया है. अंबेदकर ने सबसे अंत में 09:44 बजे किसी मनीषा नाम की लड़की से बात की है. बातचीत थोड़ी लंबी हुई है. इसके बाद उसके मोबाइल से कोई बातचीत नहीं हुई है. ऐसे में हत्या या आत्महत्या का कनेक्शन प्रेम-प्रसंग से जुड़ता नजर आ रहा है.
मामले में दो तरह की संभावना प्रतीत हो रही है. संभव है कि मनीषा से बातचीत के बाद निराशा में अंबेदकर ने खुद विषपान कर लिया हो या फिर किसी ने कमरे पर पहुंच कर अंबेदकर को साजिश के तहत जहर पिला दिया. ऐसे कई सवालों के जबाव को पुलिस तलाशने में जुट गयी है. कहा जा रहा है कि मोबाइल के कॉल डिटेल से मनीषा कनेक्शन का खुलासा हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version