संदेहास्पद स्थिति में मौत

पूर्णिया : शहर के जनता चौक हनुमानबाग मुहल्ले में किराये के घर में रह रहे छात्र अंबेदकर की रविवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उसने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दी थी. अंबेदकर को देखने के बाद प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उसने शनिवार की देर रात या रविवार की अहले सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2016 7:39 AM
पूर्णिया : शहर के जनता चौक हनुमानबाग मुहल्ले में किराये के घर में रह रहे छात्र अंबेदकर की रविवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उसने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दी थी. अंबेदकर को देखने के बाद प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उसने शनिवार की देर रात या रविवार की अहले सुबह विषपान कर लिया है.
रविवार को दिन के 10 बजे गंभीर हालत में दोस्तों व माकान मालिक के पुत्र ने उसे सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. के हाट पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया शवअस्पताल पहुंची के हाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटना की सूचना मिलते ही छात्र के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. उनके परिजनों के चीख पुकार से अस्पताल का वातावरण गमगीन हो गया.
अंतर्मुखी स्वभाव का था अंबेदकर
सदर अस्पताल में अंबेदकर के परिजनों ने बताया कि वह निहायत ही शांत प्रवृति का था. पढ़ाई-लिखाई के अलावा अन्य बातों में उसकी कम ही दिलचस्पी थी. उसके पिता ने बताया कि चार दिन पूर्व ही वह घर से पांच हजार रुपये लेकर लौटा था. उस रुपये में से ढाई हजार रुपये मकान का किराया चुकाया था और ढाई हजार रुपये बीए पार्ट वन में नामांकन कराने के लिए रखा था. मकान मालिक के पुत्र मिंटु कुमार ने भी बताया कि वह हमेशा पढ़ाई में ही मशगूल रहता था.

Next Article

Exit mobile version