215 किलो गांजा जब्त दो तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया : बायसी पुलिस ने रविवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान दालकोला से पूर्णिया की ओर आ रही एक होंडा सिटी कार की डिक्की से 42 पैकेट गांजा बरामद किया, जिसका वजन 215 किलो 400 ग्राम है. पुलिस ने इस मामले में दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर भोजपुर जिला के मुफस्सिल […]
पूर्णिया : बायसी पुलिस ने रविवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान दालकोला से पूर्णिया की ओर आ रही एक होंडा सिटी कार की डिक्की से 42 पैकेट गांजा बरामद किया, जिसका वजन 215 किलो 400 ग्राम है. पुलिस ने इस मामले में दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर भोजपुर जिला के मुफस्सिल आरा थाना अंतर्गत भदेया निवासी करणवीर सिंह (23) व बक्सर जिला के इटारी थाना क्षेत्र के चिल्हर निवासी दीपक कुमार राय (22) है.
पुलिस ने कार को घेर कर पकड़ा
सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने बताया कि रविवार की रात्रि करीब 02:30 बजे दालकोला की ओर से आ रही कार पुलिस चेकिंग को देख कर गाड़ी पीछे मोड़ कर भागने लगी. पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया तो कार मुख्य सड़क छोड़ कर शादीपुर भुतहा की ओर जानेवाली ग्रामीण पक्की सड़क की तरफ भागने लगी. उक्त गाड़ी को पुलिस बलों द्वारा शादीपुर भुतहा के निकट घेर कर पकड़ लिया गया. गाड़ी की विधिवत तलाशी के दौरान 42 पैकेट गांजा बरामद किया गया. एसडीपीओ श्री साह ने बताया
कि बरामद
215 किलो गांजा…
गांजा की कीमत बाजार में करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है. गिरफ्तार दोनों तस्कर के विरुद्ध बायसी थाना कांड संख्या 91/16 धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गांजा बरामदगी व गिरफ्तारी में बायसी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष टीपी सिंह, अवर निरीक्षक लाल मोहन सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
बंगाल के कूच बिहार से ला रहा था गांजा
बरामद गांजा की बाजार में कीमत लगभग 10 लाख रुपये
होंडा सिटी कार, चार मोबाइल व 19 हजार नकद भी बरामद
बायसी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान की कार्रवाई