पूर्णिया : स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों को आंख की बीमारी, डायरिया व खसरा से बचाने के लिये चार दिवसीय विटामिन खुराक अभियान कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम के तहत पांच लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जायेगी. यह कार्यक्रम शनिवार तक चलेगा. जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ उपेंद्र तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बुधवार एवं गुरुवार को जिले के तमाम आंगनबाड़ी केंद्रों में नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जायेगी.
डॉ तिवारी ने बताया कि इस काम में जिले के कुल 2800 आशा की सेवा ली जा रही है. उन्होंने कहा कि इस खुराक से रतौंधी, डायरिया एवं खसरा से बचाया जा सकता है. डॉ तिवारी ने बताया कि आम, गाजर, कदीमा, मछली, दूध एवं दूध से बने तमाम सामग्री विटामिन ए का मुख्य स्रोत है. इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल कर इन रोगों से बचा जा सकता है.