50 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

पूर्णिया : सहायक खजांची थाना क्षेत्र के ततमाटोली के शंकर चौक पर एक कार से पुलिस ने 50 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. सदर अंचल (अ) के पुलिस निरीक्षक वैदिक पाट ने आशय की जानकारी दी. बताया कि शंकर चौक के निकट गुरुवार की देर शाम एक कार (बीआर11सी/0104) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 7:19 AM
पूर्णिया : सहायक खजांची थाना क्षेत्र के ततमाटोली के शंकर चौक पर एक कार से पुलिस ने 50 लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. सदर अंचल (अ) के पुलिस निरीक्षक वैदिक पाट ने आशय की जानकारी दी. बताया कि शंकर चौक के निकट गुरुवार की देर शाम एक कार (बीआर11सी/0104) की तलाशी ली गयी. जिसमें 50 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त मो मनीरउद्दीन कटिहार जिला के कोढ़ा थाना अंतर्गत बौरा गांव का निवासी है. उसके विरुद्ध सहायक खजांची थाना में कांड संख्या 264/16 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तारी में मरंगा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सहायक खजांची थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अनि राधा कृष्ण पासवान व पेंथर मोबाइल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version