भूमि विवाद में चाचा ने भतीजे को घोंपा भाला

पूर्णिया : गरुआ थाना क्षेत्र के कन्हरिया गांव में भूमि विवाद में चाचा ने भतीजे को भाला घोप कर जख्मी कर दिया. इस घटना में कुल तीन लोग घायल हुए हैं. तीनों घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार कन्हरिया गांव में रविवार की सुबह उत्पन्न भूमि विवाद में चाचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 5:57 AM

पूर्णिया : गरुआ थाना क्षेत्र के कन्हरिया गांव में भूमि विवाद में चाचा ने भतीजे को भाला घोप कर जख्मी कर दिया. इस घटना में कुल तीन लोग घायल हुए हैं. तीनों घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार कन्हरिया गांव में रविवार की सुबह उत्पन्न भूमि विवाद में चाचा और भतीजा के बीच झड़प हुई. इसमें मो मैनूद्दीन ने जैनूद्दीन के पुत्र मो महबूब को भाला घोंप कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. वहीं बीच बचाव करने आये उसके पिता मो जैनूद्दीन व बहन माहजबी को तलवार से वार कर घायल कर दिया गया.

घटना के बाबत माहजबी ने बताया कि बसोबास की जमीन को ले कर उसके चाचा मैनूद्दीन से विवाद चल रहा था. थाना पुलिस के समक्ष पंचायत हुई थी. पंचायती के तहत स्टांप पेपर पर जमीन की अदला-बदली भी की गयी थी. उसी जमीन पर जैनूद्दीन रविवार को काम कर रहा था. इसी विरोध में मैनुद्दीन ने महबूब पर भाला से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. बीच बचाव करने पहुंची माहजबी एवं जैनूद्दीन पर मैनूद्दीन के पुत्र शाहिद,रउफ,रिजवान,तनवीर,पुत्री दिलशाना, शाइस्ता,राहिन आदि ने तलवार व डंडे से हमला कर दिया. जिससे मैनूद्दीन व माहजबी भी घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version