िफर से तेयुप के अध्यक्ष बने रूपेश, सुरेंदर सचिव
पूर्णिया : खिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद गुलाबबाग शाखा के अध्यक्ष पद पर रूपेश डुंगरवाल सर्वसम्मति से चुने गये हैं, वहीं अपने पद का प्रयोग करते हुए श्री डुंगरवाल ने सुरेंद्र विनायकिया को तेयुप का सचिव बनाया है. गौरतलब है कि कि रूपेश डुंगरवाल पहले भी वर्ष 2014-15 में तेयुप के अध्यक्ष रह चुके हैं. […]
पूर्णिया : खिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद गुलाबबाग शाखा के अध्यक्ष पद पर रूपेश डुंगरवाल सर्वसम्मति से चुने गये हैं, वहीं अपने पद का प्रयोग करते हुए श्री डुंगरवाल ने सुरेंद्र विनायकिया को तेयुप का सचिव बनाया है. गौरतलब है कि कि रूपेश डुंगरवाल पहले भी वर्ष 2014-15 में तेयुप के अध्यक्ष रह चुके हैं.
पुन: संस्था ने वर्ष 2016-17 के लिए उन्हें संगठन का भार सौंपा है. तेयुप अध्यक्ष बनने पर चुनाव प्रभारी डालचंद जी संचेती तेयुप के सह मंत्री पंकज डागा, तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल कन्या मंडल एवं किशोर मंडल ने श्री डुंगरवाल को बधाई दी बल्कि मौके पर मौजूद कन्या मंडल की बहनों ने श्री डुंगरवाल को मिठाई खिला कर खुशी व्यक्त की.
इस दौरान रूपेश डुंगरवाल ने कहा कि सभा और समाज ने मुझे दोबारा तेयुप का अध्यक्ष बना कर जिम्मेवारी सौंपा है. मेरा पहला कदम समर्पित और ऊर्जावान युवाओं की एक टीम बनाने का होगा. मैंने पहले भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित भाव से काम किया है आगे भी संगठन सभा और समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य करूंगा.
ज्ञात हो कि रूपेश व्यवसायी महासंघ के उपाध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कार्य समिति तथा मैक्स सेवन हॉस्पिटल के डायरेक्टर पद पर रहते हुए सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहे हैं.