इलाके में बढ़ते हादसों के मद्देनजर ट्रॉमा सेंटर की उठी मांग
मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र ने राज्य को दे िदये हैं 189 करोड़ पटना एम्स को संसाधनसंपन्न बनाने का चल रहा कार्य एमबीबीए के कोर्स अवधि में हो संशोधन : डॉ गुप्ता पूर्णिया : एमबीबीएस कोर्स में संशोधन होनी चाहिए,जिससे कम समय में बेहतर डॉक्टर पैदा हो सके. ताकि अस्पतालों में डॉक्टरों का अभाव न […]
मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र ने राज्य को दे िदये हैं 189 करोड़
पटना एम्स को संसाधनसंपन्न बनाने का चल रहा कार्य
एमबीबीए के कोर्स अवधि में हो संशोधन : डॉ गुप्ता
पूर्णिया : एमबीबीएस कोर्स में संशोधन होनी चाहिए,जिससे कम समय में बेहतर डॉक्टर पैदा हो सके. ताकि अस्पतालों में डॉक्टरों का अभाव न हो. उक्त बातें आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ एके गुप्ता ने अपने संबोधन मे कही. उन्होने कहा कि आये दिन डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं. ऐसे में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. अन्यथा आने वाले दिनों में युवा डॉक्टरी पेशा को अपनाने से कतरायेंगे. कहा कि बेहतर माहौल में रह कर ही स्वास्थ्य कार्य में संलिप्त रहा जा सकता है. वही डा एसके वर्मा ने पूर्णिया में एम्स की मांग को प्रमुखता से रखा.