पंचायतों में पांच से लगाये जायेंगे राजस्व शिविर
पूर्णिया : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव के आदेशानुसार राजस्व हल्कों में पांच जुलाई से शिविर न्यायालय आयोजित कर राजस्व संबंधी मामले एवं दाखिल खारिज मामले का निष्पादन किया जायेगा. प्रत्येक अंचल में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को एवं 15 दिन बाद उसी स्थान पर दोबारा राजस्व शिविर आयोजित होगा. 05 जुलाई […]
पूर्णिया : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव के आदेशानुसार राजस्व हल्कों में पांच जुलाई से शिविर न्यायालय आयोजित कर राजस्व संबंधी मामले एवं दाखिल खारिज मामले का निष्पादन किया जायेगा. प्रत्येक अंचल में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को एवं 15 दिन बाद उसी स्थान पर दोबारा राजस्व शिविर आयोजित होगा. 05 जुलाई को जहां शिविर आयोजित होगा, वहां दोबारा शिविर 20 जुलाई को होगा.
इसी प्रकार 12 जुलाई को होने वाले स्थान पर दोबारा 27 जुलाई को, 19 जुलाई वाले स्थान पर दोबारा 04 अगस्त को, 26 जुलाई को आयोजित होने वाले स्थान पर दोबारा 11 अगस्त को जहां 02 अगस्त को शिविर आयोजित होगी, वहां दोबारा 17 अगस्त को आयोजित होगी.
जारी निर्देश में सभी अंचलाधिकारी को शिविर में दिन के 10 बजे से शाम के 04 बजे तक उपस्थित रह कर दाखिल खारिज वादों के निष्पादन के साथ ही रैयतों से लगान की वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों का निष्पादन भी शिविर न्यायालय में करने को कहा गया है. साथ ही दाखिल खारिज का आवेदन प्राप्त करने के बाद आवेदक को पावती रसीद भी देनी होगी. जिन मामलों में आपत्तियां प्राप्त होगी, उनमें पक्षकारों को सुनवाई एवं अपना-अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जायेगा एवं विवाद की जांच पड़ताल कर विधिवत सुनवाई कर अगले 15 दिनों बाद दोबारा आयोजित होने वाले शिविर में वैसे विवादग्रस्त मामलों का निष्पादन किया जायेगा. शिविर न्यायालय का पर्यवेक्षण अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता के अलावा प्रखंडों के प्रभारी वरीय उप समाहर्ता करेंगे.