परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Advertisement
मरीज की मौत पर नर्सिंग होम में तोड़फोड़, हंगामा
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप शौचालय में छिप कर डॉक्टर ने बचायी जान पूर्णिया : शहर के लाइन बाजार स्थित केके नर्सिंग होम में डायलिसिस कराने के बाद अधेड़ की मौत पर रविवार की शाम आक्रोशित लोगों ने जम कर तोड़फोड़ की. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से मरीज […]
शौचालय में छिप कर डॉक्टर
ने बचायी जान
पूर्णिया : शहर के लाइन बाजार स्थित केके नर्सिंग होम में डायलिसिस कराने के बाद अधेड़ की मौत पर रविवार की शाम आक्रोशित लोगों ने जम कर तोड़फोड़ की. परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही के हाट, सहायक के हाट, सदर थाना पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स ने भीड़ को समझा बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन समाचार प्रेषण तक हंगामा जारी था.
यह है मामला : के नगर थाना क्षेत्र के चुनापुर निवासी 40 वर्षीय बुचनेश्वर झा रविवार को केके नर्सिंग होम में डायलिसिस के लिए पहुंचे थे. डायलिसिस के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि डायलिसिस के समय ऑक्सिजन नहीं लगाने के कारण उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि उसके मुंह से झाग निकल रहा था. आशंका जतायी कि लापरवाहीवश कोई जहरीली दवा दे दी गयी.
मरीज की मौत…
परिजनोें के अनुसार मृतक सुधा दुध वैन के चालक हैं. रविवार को दूध वितरण के बाद खुद चल कर डायलिसिस कराने पहुंचे थे.
नर्सिंग होम बना रणक्षेत्र
इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ डॉक्टर को ढूंढ़ने लगी. डॉक्टर शौचालय में जाकर छिप गये. भीड़ ने फाटक तोड़ कर डॉक्टर को बाहर निकाला. उधर कुछ लोग अस्पताल में जम कर तोड़फोड़ की तथा वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया. भीड़ पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रही थी. पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स भीड़ को समझाने की कोशिश कर रही थी. किंतु भीड़ और भी आक्रोशित हो रही थी. पुलिस की तमाम कोशिश नाकामयाब साबित हुई.
तीन घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
इस बीच कई डॉक्टर व पुलिस भी मामले को निबटाने की कोशिश की. किंतु कोई बात नहीं बनी. आक्रोशित लोग चालक बुचनेश्वर झा के परिजनों को मुआवजा देने की बात कर रहे थे. किंतु अस्पताल संचालक अपने अड़ियल रवैये पर कायम थे. लिहाजा समाचार लिखे जाने तक हंगामा जारी था. आक्रोशित लोग अस्पताल से बाहर शव को निकालने को तैयार नहीं हुए. शव अंदर ही पड़ा हुआ था.आक्रोशित लोग अस्पताल के मुख्य द्वार पर खड़े डटे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement