बाजार सूना, नहीं दिख रहे ग्राहक

पूर्णिया : पिछले दो दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से ईद का बाजार प्रभावित हुआ है. ईद के लिए बाजार तो सजा हुआ है, लेकिन उम्मीद के अनुरूप ग्राहकों की कमी नजर आ रही है. ईद के महज दो दिन बचे हैं और ग्राहकों की कमी व्यवसायियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 7:50 AM
पूर्णिया : पिछले दो दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से ईद का बाजार प्रभावित हुआ है. ईद के लिए बाजार तो सजा हुआ है, लेकिन उम्मीद के अनुरूप ग्राहकों की कमी नजर आ रही है. ईद के महज दो दिन बचे हैं और ग्राहकों की कमी व्यवसायियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
रोजेदारों ने सोमवार को 28वां रोजा खत्म किया. मंगलवार को 29 वें रोजे के दिन अगर चांद का दीदार होता है तो बुधवार को ईद का महापर्व मनना तय है. अगर बुधवार को चांद दिखा तो गुरुवार को ईद मनायी जायेगी. बाजारों में कपड़ा, इत्र, सेवई, टोपी, अखरोट इत्यादि की दुकानें सजी हैं. ईद की तैयारी अंतिम चरण में है, लेकिन बारिश मुसीबत बनी हुई है.
स्थिति यह है कि खरीदार घरों से निकलना तो चाहते हैं लेकिन बारिश खलल डाल दे रही है. सेवई कारोबारी रवींद्र प्र, कपड़ा कारोबारी कुमार प्रिंस तथा टोपी इत्र एवं जूता चप्पल के दुकानदार राजू, रहमान, एवं वावूजान मियां की मानें तो बारिश से ईद का बाजार प्रभावित हुआ है. अब तक 25 से 30 फीसदी कारोबार प्रभावित हुआ है.
सेवई एवं टोपी की दुकान सजाये बैठे चांद खान एवं चप्पल एवं इत्र की दुकानों में ग्राहक का इंतजार कर रहे वावूजान मियां ने बताया कि इस बार इत्र की एक दर्जन वेराइटीज की खरीदारी ज्यादा किया था. लेकिन बाजार में ग्राहक बारिश के कारण नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं चांद मियां ने बताया कि दो दिनों में गत वर्ष की तरह व्यापार भी होना मुश्किल है. कहा कि इसी तरह बारिश होती रही तो त्योहार का जश्न भी फीका ही रहेगा.
बाजार में फैली गंदगी और कीचड़ बनी मुसीबत
बारिश के साथ शहर के भट्ठा बाजार, खुश्कीबाग, गुलाबबाग, मधुबनी बाजार में लगातार हो रही बारिश के कारण नालियों का गंदा पानी और कीचड़ सड़कों पर फैला पड़ी हुई है. ऐसे में पाक रमजान में अल्लाह के इबादत में रोजे रखने वाले रोजेदार बाजारों में फैली गंदगी के कारण भी बारिश छूटने के इंतजार में हैं. सिटी निवासी मो रईस जाफरी कहते हैं कि बच्चों एवं बेगम के नये कपड़े और अन्य सामान की खरीदारी करनी है. लेकिन बारिश एवं गंदगी के कारण निकलना मुश्किल हो गया है.
बाजार टूटने के अंदेशा से दुकानदार परेशान
मौसम की बेवफाई और पर्व की तैयारियों को लेकर खरीदारों की बाजारों में घटती भीड़ से दुकानदारों के होश उड़े हुए हैं. बताया जाता है कि गत वर्ष जहां ईद के त्योहार पर 20 से 25 करोड़ का कारोबार हुआ था वहीं इस बार बारिश से जो संकट पैदा हुआ है बाजार टूटा तो कारोबारियों की कमर टूट जायेगी.
कारोबारी मो असफाक का कहना है कि बीते वर्ष की बिक्री देख सबों ने माल की खरीदारी जम कर किया था. बाजार और पर्व से कई उम्मीदें थी लेकिन जो हालात हैं सेवई, इत्र, कपड़ा इत्यादि से करोड़ों का नुकसान हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version