चांद दिखा, आज मनेगी ईद
माह-ए-रमजान. इंतजार की घड़ियां समाप्त, रोजेदारी का िमलेगा इनाम ईद का चांद दिखते ही मुसलिम भाइयों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दे खुशियां मनायीं. पूर्णिया : इंतजार की घड़ियां समाप्त हुई और कड़ी पाबंदियों के साथ एक माह की रोजेदारी का इनाम मिलने का वक्त आ गया. बुधवार को चांद का दीदार हुआ और मुस्लिम धर्मावलंबियों […]
माह-ए-रमजान. इंतजार की घड़ियां समाप्त, रोजेदारी का िमलेगा इनाम
ईद का चांद दिखते ही मुसलिम भाइयों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दे खुशियां मनायीं.
पूर्णिया : इंतजार की घड़ियां समाप्त हुई और कड़ी पाबंदियों के साथ एक माह की रोजेदारी का इनाम मिलने का वक्त आ गया. बुधवार को चांद का दीदार हुआ और मुस्लिम धर्मावलंबियों के बीच ईद की खुशी बिखरी नजर आयी. चांद का दीदार होते ही ईद-उल-फितर मनाने को बेताब मुस्लिम परिवार के बीच जश्न का माहौल देखने को मिला. दीनी पाबंदियों के साथ रोजेदारी व इबादत में लगे मुस्लिम परिवार ईद को अंतिम तैयारी देने में जुट गये हैं.
हालांकि ईद की अधिकांश तैयारी सोमवार और मंगलवार को ही पूरी कर ली गयी. जबकि बांकी बची तैयारी बुधवार को पूरी कर ली गयी. ईद के चांद के दीदार के साथ ही मोबाइल और इंटरनेट से ईद की बधाई देने का सिलसिला भी आरंभ हो गया. ईद को लेकर बुधवार को बाजारों में रौनक दिखी. सबसे अधिक भीड़ मेंहदी रचाने के लिए दुकानों पर देखी गयी. जबकि सेवई खरीदने वालों की भी संख्या कुछ कम नहीं थी. जामा मस्जिद के इमाम हबीबुल मुतकीब काशमी ने गुरूवार को ईद मनाये जाने की पुष्टि की है.
यहां अता होगी ईद की नमाज
समय स्थान
सुबह 07: 30 बजे सदर अस्पताल ईदगाह
सुबह 08:00 बजे सज्जादिया ईदगाह
सुबह 08:30 बजे जामा मस्जिद