11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गार्ड की बंदूक से चली गोली, सहायक प्रबंधक घायल

घायल सहायक शाखा प्रबंधक संजय कुमार भट्ठा बाजार स्थित झंडा चौक के इंडियन बैंक शाखा में कार्यरत, बुधवार को ही किया था ज्वाइन मूलत: मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के जोरैली गांव का है गार्ड पूर्णिया : बैंक गार्ड के बंदूक की चली गोली से सहायक शाखा प्रबंधक घायल हो गये. घायल सहायक शाखा प्रबंधक […]

घायल सहायक शाखा प्रबंधक संजय कुमार भट्ठा बाजार स्थित झंडा चौक के इंडियन बैंक शाखा में कार्यरत, बुधवार को ही किया था ज्वाइन

मूलत: मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के जोरैली गांव का है गार्ड
पूर्णिया : बैंक गार्ड के बंदूक की चली गोली से सहायक शाखा प्रबंधक घायल हो गये. घायल सहायक शाखा प्रबंधक संजय कुमार ठाकुर भट्ठा बाजार स्थित झंडा चौक पर स्थित इंडियन बैंक शाखा में कार्यरत हैं. घटना बुधवार के पूर्वाह्न 10:30 बजे की है. घायल प्रबंधक को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर सहायक खजांची थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सदल बल बैंक शाखा पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
मामले में शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि गार्ड के द्वारा दो नाली बंदूक में गोली लोड करने के क्रम में फायरिंग हो गयी. गोली का छर्रा शाखा हॉल के एक पीलर में लगा, जहां से छिटक कर छर्रा निकट खड़े सहायक शाखा प्रबंधक संजय कुमार ठाकुर की बांह में लगी, जिससे वे जख्मी हो गये. वहीं बैंक के गार्ड विकास कुमार ने बताया कि अपराह्न 10:30 बजे वह बैंक पहुंच कर लॉकर में रखा बंदूक व गोली निकाला. बंदूक में गोली लोड करने के दौरान अचानक बैरल से एक गोली फायर हो गयी और सामने पीलर से टकरा कर संजय कुमार ठाकुर के बाएं हाथ में लग गयी.
गार्ड ने बताया कि बगैर ट्रीगर दबे ही गोली चल गयी. गार्ड मूलत: मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना के जोरैली गांव का निवासी है और 06 जून से ही बैंक में कार्यरत है. जानकारी अनुसार विगत दो सप्ताह से संजय कुमार ठाकुर का मुंबई में प्रशिक्षण चल रहा था. बुधवार को वे बैंक शाखा ज्वाइन ही किये थे कि घटना हो गयी.
हो रही है जांच, की जायेगी विधिसम्मत कार्रवाई
गार्ड के बंदूक से चली गोली की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
राजकुमार साह, सदर एसडीपीओ, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें