वार्ड सदस्य की गला दबा कर हत्या

बैसा (पूर्णिया) : नंदनिया पंचायत के महसेल गांव निवासी धीरेंद कुमार हरिजन (40) का शव घर के पास ही स्थित पटसन खेत के नजदीक से गुजरनेवाली पगडंडी सड़क से गुरुवार को बरामद हुआ. मृतक की पत्नी ने बताया कि गुरुवार सुबह शौच करने के लिए उनके पति खेत की ओर गये हुए थे. काफी देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:56 AM

बैसा (पूर्णिया) : नंदनिया पंचायत के महसेल गांव निवासी धीरेंद कुमार हरिजन (40) का शव घर के पास ही स्थित पटसन खेत के नजदीक से गुजरनेवाली पगडंडी सड़क से गुरुवार को बरामद हुआ. मृतक की पत्नी ने बताया कि गुरुवार सुबह शौच करने के लिए उनके पति खेत की ओर गये हुए थे. काफी देर बाद नहीं लौटने पर जब खोजबीन की गयी, तो खेत के पास शव बरामद हुआ. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि धीरेंद्र की हत्या गला दबा कर की गयी है. गौरतलब है कि धीरेंद्र हाल ही में संपन्न पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 03 से वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित हुआ था.

परिजन घटना के बाबत कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. बताया जाता है कि चुनाव से पूर्व धीरेंद्र लुधियाना में मजदूरी किया करता था. तीन माह पूर्व लुधियाना से लौट कर आया था और वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ कर जीत दर्ज की थी. परिजनों की
वार्ड सदस्य की…
चुप्पी की वजह से मामला उलझता हुआ प्रतीत हो रहा है. संभावना जतायी जा रही है कि हत्या का कारण भूमि विवाद अथवा प्रेम-प्रसंग हो सकता है. इधर घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनीता कुमारी, पुलिस निरीक्षक विनय राम, रौटा थानाध्यक्ष विधान चंद्र सहित पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अनुसंधान आरंभ कर दिया है. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है.
कहती हैं एसडीपीओ
मृतक के परिजनों ने किसी प्रकार की आशंका व्यक्त नहीं की है. व्यक्तिगत दुश्मनी और प्रेम-प्रसंग के मद्देनजर भी अनुसंधान किया जा रहा है. शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
सुनीता कुमारी, एसडीपीओ, बायसी
चुनाव से पूर्व धीरेंद्र लुधियाना में करता था मजदूरी
तीन माह पूर्व लुधियाना से लौट कर आया था और वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ कर जीत दर्ज की थी

Next Article

Exit mobile version