केनगर : गांव में घूम -घूम कर लोगों से रुपये लेकर फरजी आधार कार्ड बनाने वाले दो ठग को स्थानीय पुलिस ने बेला रिकाबगंज से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार ठगों में मधुबनी का अभिषेक कुमार एवं गढिया बलुआ का राजीव कुमार साह शामिल है. जबकि केनगर प्रखंड क्षेत्र की जगनी पंचायत के सौराहा गांव निवासी रत्नेश कुमार ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
जानकारी अनुसार शनिवार को बेला रिकाबगंज पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने तीन व्यक्ति द्वारा गांव के लोगों से रुपये लेकर फरजी आधार कार्ड बनाने की शिकायत पंचायत की मुखिया प्रतिभा देवी के पति राजेंद्र यादव से की थी. मुखिया पति ने ग्रामीणों के सहयोग से फरजी आधार कार्ड बनाने वाले तीनों व्यक्ति को घेर लिया. मुखिया श्री यादव ने घटना की सूचना केनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दी.
घटनास्थल पर पहुंचे जेएसआई संतोष कुमार मंडल एवं पुलिस बल ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया तथा दो बाइक को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह की मौजूदगी में फरजी वाड़ा के तीनों आरोपियों के विरुद्ध केनगर थाना कांड संख्या 233/ 2016 दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में भी इन युवकों द्वारा गांव में ठगी की गयी थी.