परिवार नियोजन से ही समृद्ध समाज व परिवार का निर्माण

विश्व जनसंख्या दिवस. सदर अस्पताल में बोले िवधायक पूर्णिया : ढ़ती जनसंख्या देश के लिए चुनौती है. इसलिए इसे संतुलित करने के लिए परिवार नियोजन के विकल्पों को अपनायें. उक्त बातें सदर विधायक विजय कुमार खेमका ने विश्व जनसंख्या दिवस पर सदर अस्पताल में आयोजित परिवार कल्याण विशेष पखवाड़े का उद्घाटन करते हुए सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 4:50 AM

विश्व जनसंख्या दिवस. सदर अस्पताल में बोले िवधायक

पूर्णिया : ढ़ती जनसंख्या देश के लिए चुनौती है. इसलिए इसे संतुलित करने के लिए परिवार नियोजन के विकल्पों को अपनायें. उक्त बातें सदर विधायक विजय कुमार खेमका ने विश्व जनसंख्या दिवस पर सदर अस्पताल में आयोजित परिवार कल्याण विशेष पखवाड़े का उद्घाटन करते हुए सोमवार को कहीं. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन से हम समृद्ध परिवार एवं समाज का निर्माण कर सकते हैं. उन्होंने मौजूद लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक इस परिवार कल्याण विशेष पखवाड़े में अपने नजदीकी अस्पताल पहुंच कर परिवार नियोजन के उपायों को अपनायें.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ एम एम वसीम ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या कई समस्याओं के कारक बनते हैं. जनसंख्या का सीधा संबंध आम लोगों की जरूरत से जुड़ा है. जनसंख्या बढ़ेगी तो आवास,भोजन के लिए जमीन की जरुरत होगी. आने वाले दिनों में हम जमीन कहां से लायेंगे. उन्होंने सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोगों से अपील की कि देश,समाज एवं परिवार हित में परिवार नियोजन अपना कर जनसंख्या को संतुलित करें. सिविल सर्जन ने कहा कि 11 जुलाई से 14 जुलाई तक चलने वाला परिवार कल्याण पखवाड़ा नि:शुल्क है. जिले के किसी भी पीएचसी में महिला बंध्याकरण कराने पर 1400 रुपये एवं पुरुष नसबंदी कराने पर 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि तुरंत देने का प्रावधान है. इस काम के लिए आशाओं को भी विशेष प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की गयी है.
कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ उपेंद्र तिवारी ने कहा कि इस विशेष पखवाड़े में स्थायी परिवार नियोजन में महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी को बढ़ावा दिया जायेगा. वहीं अस्थायी परिवार नियोजन के लिए कंडोम एवं गर्भ निरोधक दवा भी वितरण करने की व्यवस्था की गयी है. सरकार के निर्देशानुसार सदर अस्पताल में पखवाड़े के पहले दिन 25 बंध्याकरण का निर्देश दिया गया है,जबकि पीएचसी में 10 का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इस विशेष पखवाड़े में होने वाले तमाम ऑपरेशन के लिए दवा भी नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि छोटा परिवार ,सुखी परिवार के सूत्र को अपनाते हुए परिवार नियोजन हेतु आगे आयें. इस उद्घाटन कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति के संजय कुमार दिनकर,एएमएनइ दीपक कुमार,अस्पताल प्रबंधक अभिषेक कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version