मरीज भी चखेंगे चिकेन, मटन व बटर का स्वाद

पूर्णिया : सदर अस्पताल समेत पीएचसी के मरीजों के लिए खुशखबरी है.अब सभी अस्पतालों में मरीजों को भोजन में चिकन, मटन, मछली एवं बटर परोसा जायेगा. भोजन का जिम्मा नये आउट सोर्सिंग एजेंसी को दिया गया है. इसके तहत पुराने भोजन मीनू में तब्दीली करते हुए नये भोजन मीनू में मांसाहार भोजन को शामिल किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 7:20 AM

पूर्णिया : सदर अस्पताल समेत पीएचसी के मरीजों के लिए खुशखबरी है.अब सभी अस्पतालों में मरीजों को भोजन में चिकन, मटन, मछली एवं बटर परोसा जायेगा. भोजन का जिम्मा नये आउट सोर्सिंग एजेंसी को दिया गया है. इसके तहत पुराने भोजन मीनू में तब्दीली करते हुए नये भोजन मीनू में मांसाहार भोजन को शामिल किया गया है. नया मीनू रविवार से अमल में लाया जा सकता है.

बटर, ब्रेड व अंडा से शुरू होगी सुबह : अस्पताल के मरीजों को स्वास्थ्य विभाग अब आउट सोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से सुबह के नाश्ते में डेढ़ सौ ग्राम बटर, पावरोटी ,अंडा के साथ केला ,जूस एवं दो सौ ग्राम दूध भी परोसने की व्यवस्था की जा रही है. वर्तमान में अंडा,दूध ,केला एवं पाव रोटी दिया जाता है.
98 रुपये में दिया जायेगा यह मीनू : विभाग ने महज 97 रुपये 69 पैसे में भोजन का यह नया मीनू तय किया है. नये मीनू के अनुसार रविवार से भोजन मरीजों को परोसा जाना है.विभाग ने मरीजों के भोजन का जिम्मा अंग फाउंडेशन को सौंपा है. स्पष्ट है कि अब मरीज स्वादिष्ट भोजन का स्वाद ले सकेंगे. गौरतलब है कि यह व्यवस्था सदर अस्पताल ही नहीं ,बल्कि पूरे जिले में आरंभ किया जा रहा है. जिले के तमाम पीएचसी,एपीएचसी में यह व्यवस्था लागू होगी.
सप्ताह में तीन दिन मिलेगा नॉन वेज रुपये प्रति किलो िबक रही दाल
नयी आउट सोिर्संग कंपनी को िमला सदर अस्पताल में भोजन उपलब्ध कराने का िजम्मा
पुराने भोजन के मीनू में तब्दीली करते हुए नये भोजन मीनू में मांसाहार भोजन को भी िकया गया है शामिल
नये मीनू के अनुसार दोपहर के भोजन में सप्ताह के तीन दिन ननवेज भोजन मरीजों को परोसे जायेंगे. इसमें चिकेन, मटन, मछली एवं अंडा शामिल होगा. अन्य दिन चावल, दाल, सब्जी, भुजिया, केला, सलाद एवं दही उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि रात के भोजन में रोटी, सब्जी, दाल, दूध, सलाद एवं दही परोसा जायेगा. शाम में चाय, बिस्कुट एवं केला दिया जायेगा. कुल मिला कर प्रयास यह होगा कि मरीजों को न्यूनतम 4094 कैलोरी ऊर्जा भोजन के माध्यम से उपलब्ध करायी जाये. यह न्यूनतम ऊर्जा एक व्यक्ति के लिए एक दिन में आवश्यक मानी जाती है.

Next Article

Exit mobile version