सीसीटीवी में महिला की तसवीर कैद

मामला दर्ज कर पुिलस कर रही छानबीन पूिर्णया : हादसे में बालक की मौत के बाद एनएच-31 जाम सड़क पार करने के दौरान आया बस की चपेट में पूर्णिया : एनएच-31 पर स्थित टॉल प्लाजा के पास मंगलवार की दोपहर बस से कुचल कर एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना उस समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 7:20 AM

मामला दर्ज कर पुिलस कर रही छानबीन

पूिर्णया : हादसे में बालक की मौत के बाद एनएच-31 जाम
सड़क पार करने
के दौरान आया बस
की चपेट में
पूर्णिया : एनएच-31 पर स्थित टॉल प्लाजा के पास मंगलवार की दोपहर बस से कुचल कर एक पांच वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना उस समय हुई, जब बालक अपनी मां के साथ ऑटो से उतर कर सड़क पार कर रहा था. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच-31 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया गया. उसके बाद जाम समाप्त हुआ. जाम की वजह से एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही और यात्री परेशान रहे.
तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया बालक : मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की निवासी मो ओहाब का पांच वर्षीय बेटा इफ्तेखार अपनी मां मोसिदा खातून के साथ हरदा बाजार डॉक्टर के यहां गया था. वहां से वापस ऑटो से लौट रहा था. ऑटो से उतरने के बाद पूर्णिया की ओर से खगड़िया जा रही तेज रफ्तार बस ने इफ्तेखार को अपनी चपेट में ले लिया. इफ्तेखार की मां हादसे में बाल-बाल बची. जबकि बालक की
पूिर्णया : हादसे में…
घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बस चालक घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और अंचल निरीक्षक पहुंचे. अंचल निरीक्षक द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version