पूर्णिया : सदर विधायक द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को धमकी का विवाद दिनों-दिन तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा ने इसके विरुद्ध मोरचा खोल दिया है. जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा के नेतृत्व में एनडीए का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त से मिला.
इस दौरान कहा गया कि खनन पदाधिकारी द्वारा विधायक पर लगाये गये आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद हैं और उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. शिष्ट मंडल ने मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है. वहीं दूसरी ओर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी इस प्रकरण की निंदा की है.