11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच और पैक्स अध्यक्ष पर दर्ज हुई प्राथमिकी

सीएमआर गबन. गबन मामले में कार्रवाई पैक्सों के विवरण, जहां बरती गयी धांधली पैक्स प्रखंड क्रय समतुल्य सीएमआर आपूर्ति सीमएमआर अवशेष सीएमआर एकंबा जलालगढ़ 1787.40 1197.40 620.00 577.54 विक्रमपुर पूर्णिया पूर्व 1612.00 1080.04 269.43 810.61 रायबेर बैसा 1825.40 1223.02 1109.33 136.69 जावे भवानीपुर 2255.80 1511.39 970.09 541.06 सुखसेना पूर्व बीकोठी 1209.00 810.03 270.00 540.03 पूर्णिया […]

सीएमआर गबन. गबन मामले में कार्रवाई

पैक्सों के विवरण, जहां बरती गयी धांधली
पैक्स प्रखंड क्रय समतुल्य सीएमआर आपूर्ति सीमएमआर अवशेष सीएमआर
एकंबा जलालगढ़ 1787.40 1197.40 620.00 577.54
विक्रमपुर पूर्णिया पूर्व 1612.00 1080.04 269.43 810.61
रायबेर बैसा 1825.40 1223.02 1109.33 136.69
जावे भवानीपुर 2255.80 1511.39 970.09 541.06
सुखसेना पूर्व बीकोठी 1209.00 810.03 270.00 540.03
पूर्णिया : जिले में पैक्स अध्यक्षों की ओर से क्रय किये गये धान के विरुद्ध उचित सीएमआर (चावल) जमा नहीं करने के कारण पांच अन्य पैक्स अध्यक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी कर दिया गया है. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की सहमति के बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी संदीव कुमार ठाकुर ने यह आदेश सभी संबंधित प्रखंड सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी को दिया है. साथ ही कृत कार्रवाई से जिला कार्यालय को भी अवगत कराने को कहा गया है.
इसके साथ ही सीएमआर गबन को लेकर कार्रवाई की जद में आने वाले पैक्स अध्यक्षों की संख्या बढ़ कर 12 हो गयी है. गौरतलब है कि 14 जुलाई को भी डीसीओ की ओर से 07 पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध प्राथमिकी का आदेश निर्गत किया गया था. जिसके आलोक में प्राथमिकी दर्ज भी करा दी गयी है.
अब तक एक दर्जन पर हुई कार्रवाई
बुधवार को पांच पैक्स अध्यक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी के आदेश के उपरांत कार्रवाई की जद में आने वाले पैक्स अध्यक्षों की संख्या एक दर्जन हो चुकी है. नये आदेश के तहत जलालगढ़, पूर्णिया पूर्व, बैसा, भवानीपुर व बीकोठी प्रखंड के एक-एक पैक्स अध्यक्ष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा गया है. इसमें जलालगढ़ प्रखंड के एकंबा, पूर्णिया पूर्व के विक्रमपुर, बैसा के रायबेर, भवानीपुर के जावे व बीकोठी प्रखंड के सुखसेना पूर्व पैक्स अध्यक्षों के नाम शामिल हैं. सभी पर क्रय किये गये धान के समतुल्य सीएमआर जमा नहीं कराने का आरोप है.
जारी पत्र में कहा गया है कि समतुल्य सीएमआर आपूर्ति नहीं करने से प्रतीत हो रहा है कि अध्यक्षों की ओर से क्रय की गयी धान का गबन किया गया है. गौरतलब है कि इससे पूर्व इसी आरोप में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के गौरा व रामपुर, केनगर प्रखंड के बेला रिकाबगंज व गणेशपुर, बैसा प्रखंड के धूसमल व सिरसी तथा बनमनखी प्रखंड के रूपौली दक्षिण पैक्स अध्यक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें