14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : काली मंदिर की जमीन मापी कराने को लेकर हंगामा

पूर्णिया : विवेकानंद कॉलोनी स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर परिसर की जमीन की मापी कराने को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. मंदिर परिसर की लगभग 15 कट्ठा जमीन का कागजी मालिकाना हक कटिहार के समैली के मिथिलेश कुमार व अरविंद कुमार का बताया जा रहा है. इसी सिलसिले […]

पूर्णिया : विवेकानंद कॉलोनी स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर परिसर की जमीन की मापी कराने को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध शुक्रवार को जम कर हंगामा किया. मंदिर परिसर की लगभग 15 कट्ठा जमीन का कागजी मालिकाना हक कटिहार के समैली के मिथिलेश कुमार व अरविंद कुमार का बताया जा रहा है.
इसी सिलसिले में सदर एसडीओ, सदर एसडीपीओ, सीओ, सहायक खजांची थानाध्यक्ष, महिला थानाध्यक्ष सदल बल उक्त जमीन की मापी कराने के लिए पहुंचे थे. प्रशासन द्वारा बगैर सूचना दिये अचानक मापी कराने से आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों के विरोध को देखते हुए सदर एसडीओ ने मापी की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.
1962 में दान की गयी थी जमीन
मंदिर कमेटी से जुड़े अनिल कुमार दास, राजीव सिंह, असीम गुहा, सुजीत कुमार घोष आदि ने बताया कि वर्ष 1962 में उक्त मंदिर की जमीन रामेश्वर सिंह के परिवार द्वारा दान की गयी थी. जबकि पूर्णिया पूर्व के सीओ द्वारा जुलाई 2002 में उक्त जमीन को भूदान, सैरात, भूहदबंदी एवं खासमहाल से मुक्त एवं मिथिलेश कुमार एवं अरविंद कुमार को दखलकार बताया गया है. एसडीओ द्वारा विरोध कर रहे लोगों से जमीन के कागजात की मांग की गयी. कहा गया कि अगर जमीन के पूर्व भूस्वामी से उक्त जमीन दान में मिली है तो उसके कागजात प्रस्तुत करें.
महंत ने मांगा समय
लोगों ने कमेटी के एक सदस्य के बीमार होने व इलाज के लिए बाहर रहने की वजह से कागजात प्रस्तुत करने में असमर्थता जतायी. इस संबंध में महंत मुरारी दास द्वारा आवेदन देकर कागजात प्रस्तुत करने के लिए समय की मांग की गयी, जिसे अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया.
उक्त जमीन के विवाद को लेकर दो सप्ताह पूर्व भी लोगों ने हंगामा किया था. गौरतलब है कि उक्त जमीन के कागजी मालिक मिथिलेश कुमार एवं अरविंद कुमार भाई हैं और मंदिर के लिए पांच कट्ठा जमीन छोड़ कर बचे जमीन की चहारदीवारी कराने के लिए दूसरी बार प्रशासन की उपस्थिति में दूसरी बार मापी कराने पहुचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें