डायवर्सन धंसने से गहिरा नदी में गिरा नमक लदा ट्रक

धोरैया : धोरैया-पुनसिया मार्ग पर पटवा के पास गहिरा नदी पर बने डायवर्सन के बह जाने से एक नमक लदा ट्रक नदी के आगोश में समा गया. घटना गुरुवार देर रात की है. नदी में अधिक पानी आने के कारण दबाव पड़ने से डायवर्सन टूट गया. इसी दौरान ट्रक गुजर रही थी जो नदी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 8:43 AM
धोरैया : धोरैया-पुनसिया मार्ग पर पटवा के पास गहिरा नदी पर बने डायवर्सन के बह जाने से एक नमक लदा ट्रक नदी के आगोश में समा गया. घटना गुरुवार देर रात की है. नदी में अधिक पानी आने के कारण दबाव पड़ने से डायवर्सन टूट गया. इसी दौरान ट्रक गुजर रही थी जो नदी में डुब गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से चालक व खलासी को सुरक्षित निकाला गया. इससे रात के बाद से शुक्रवार की दोपहर तक यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.
संवेदक ने नये पुल में जैसे-तैसे काम करा कर तत्काल यातायात को चालू करवाया. इस मार्ग में वर्षों से निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है जिससे बारिश के मौसम में डायवर्सन टूट जा रहे हैं.
इधर पंजवारा-धोरैया मार्ग पर धोबिया के पास पुल धंसा
पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग पर रिफायतपुर व धोबिया गांव के बीच स्थित पुल धंस गया है. बीच सड़क पर पुल के धंस जाने से तीव्र गति से आ रहे अनजान लोगों को खतरा हो सकता है.
बावजूद इसके दो दिन बाद भी पुल की मरम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. एक दिन पूर्व इसी जगह एक शिक्षक दीपक कुमार सिंह दुर्घटना के शिकार हो गये और मौत से जूझ रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने अविलंब पुल की मरम्मत की मांग विभाग से की है.

Next Article

Exit mobile version