कई गांव जलमग्न
कोचाधामन : तीन दिनों से जारी झमाझम बारिश के कारण महानंदा, कनकयी, रतुआ नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जलस्तर बढ़ने से महानंदा, कनकयी के कछार पर बसे गांव जलमग्न हो गये हैं. कनकयी नदी के जलस्तर बढ़ने से चरघरिया, बलिया, मजकुरी, निगशिया, गोपिया टोल गांव कटाव शुरू हो गया […]
कोचाधामन : तीन दिनों से जारी झमाझम बारिश के कारण महानंदा, कनकयी, रतुआ नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जलस्तर बढ़ने से महानंदा, कनकयी के कछार पर बसे गांव जलमग्न हो गये हैं.
कनकयी नदी के जलस्तर बढ़ने से चरघरिया, बलिया, मजकुरी, निगशिया, गोपिया टोल गांव कटाव शुरू हो गया है. अब तक 100 एकड़ धान की फसल नदी में विलीन हो गयी है. लगातार बारिश से प्रखंड के कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है. राहत सामग्री नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.