129 कर्मियों को मिली राहत हर माह नहीं कटेगा टीडीएस
जिले में कार्यरत हैं कुल 71 आरटीपीएस कार्यपालक सहायक पूर्णिया : जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक व आइटी सहायकों को जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है. अन्य जिलों की तर्ज पर प्रशासन ने उक्त कर्मियों की मासिक टीडीएस काटे जाने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. इन कर्मियों को अब […]
जिले में कार्यरत हैं कुल 71 आरटीपीएस कार्यपालक सहायक
पूर्णिया : जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायक व आइटी सहायकों को जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है. अन्य जिलों की तर्ज पर प्रशासन ने उक्त कर्मियों की मासिक टीडीएस काटे जाने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. इन कर्मियों को अब केवल साल में एक बार टीडीएस रिटर्न दाखिल करना होगा. जानकारी के अनुसार जिले में कुल 71 आरटीपीएस कार्यपालक सहायक कार्यरत हैं. इसके अलावा वरीय उप समाहर्ता के कार्यालय में 10, पीजीओ कार्यालय में 24 तथा पीजीआरओ कार्यालय में 24 कार्यपालक सहायक कार्यरत हैं. वहीं विभिन्न कार्यालयों में कुल 20 आइटी सहायक हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा. अब तक इन कर्मियों के वेतन से प्रतिमाह 10 फीसदी टीडीएस काटा जाता था.
हालांकि इन कर्मियों की सालाना आमदनी 1.50 लाख से कम थी. लिहाजा टीडीएस रिटर्न दाखिल कर पुन: जमा की गयी राशि वापस कर्मियों को भुगतान की जाती थी. यह प्रक्रिया काफी पेचीदा थी और कर्मियों को भी इसके कारण परेशानी होती थी. बताया जाता है कि मासिक टीडीएस का यह चलन आसपास के जिलों में केवल पूर्णिया में लागू थी. ऐसे में इन कर्मियों को जिला प्रशासन के नये निर्णय से काफी राहत मिली है. इन कर्मियों को अब केवल साल में एक बार फरवरी माह में इनकम टैक्स विवरणी दाखिल करना होगा. हालांकि वैसे कर्मी, जो मासिक टीडीएस के लिए इच्छुक होंगे, उन पर कोई बाध्यता नहीं होगी.
अब केवल फरवरी में दािखल करना होगा िरटर्न
129 कर्मी निम्न वेतनभोगी थे, जिनका मासिक टीडीएस कटता था. रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया पेचीदा थी. लिहाजा इस प्रक्रिया पर रोक का आदेश दिया गया है. कर्मियों को अब केवल फरवरी में रिटर्न दाखिल करना होगा.
अजय कुमार, नजारत उप समाहर्ता, पूर्णिया