आधा हो जायेगा वाहनों का लोड

सुखद. अब शहर को मिलेगी जाम से निजात, मरंगा से जुड़ेगा एनएच 107 शहर में आयेिदन लगने वाले जाम से लोगों को बहुत जल्द िनजात िमलने वाली है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो साल के अंत तक भूिम का अिधग्रहण कर, रैयतों को उसका भुगतान कर िदया जायेगा और एनएच का विस्तार शुरू हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 6:21 AM

सुखद. अब शहर को मिलेगी जाम से निजात, मरंगा से जुड़ेगा एनएच 107

शहर में आयेिदन लगने वाले जाम से लोगों को बहुत जल्द िनजात िमलने वाली है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो साल के अंत तक भूिम का अिधग्रहण कर, रैयतों को उसका भुगतान कर िदया जायेगा और एनएच का विस्तार शुरू हो जायेगा.
पूर्णिया : शहर को रोज के जाम से निजात दिलाने की प्रशासनिक कवायद आरंभ हो चुकी है और शीघ्र ही इसे अमलीजामा पहनाने की तैयारी है. इसके तहत सहरसा-पूर्णिया एनएच 107 को मधुबनी नहर के रास्ते मरंगा तक विस्तार दिया जा रहा है. प्रक्रिया अंतिम चरण में है और संभावना जतायी जा रही है कि साल के अंत तक एनएच के लिए नहर व उसके आसपास की जमीन का अधिग्रहण भी आरंभ हो जायेगा.
फिलहाल सहरसा की ओर से एनएच 107 के रास्ते पूर्णिया पहुंचने वाले सभी वाहनों को गिरजा चौक से मुड़ कर एनएच 31 पर आना पड़ता है, लेकिन शहर का पॉश इलाका होने के कारण इस सड़क पर वाहनों की लंबा जाम लगता है. प्रशासन ने प्रमंडलीय बस पड़ाव को भी मरंगा शिफ्ट करने की तैयारी आरंभ कर दी है. ऐसे में इस परियोजना के क्रियान्वयन के बाद से शहर पर वाहनों का लोड घट जायेगा और लोगों को जाम से राहत मिल सकेगी.
मरंगा में बनेगा प्रमंडलीय बस पड़ाव : मुख्यालय स्थित प्रमंडलीय बस पड़ाव से फिलहाल क्षमता से लगभग तीन गुणा से अधिक वाहनों का परिचालन होता है. साथ ही शहर के बीचोंबीच रहने के कारण यहां जाम की समस्या भी आम है. इसी समस्या के निदान के लिए प्रशासन ने प्रमंडलीय बस पड़ाव को मरंगा स्थित बकरी पालन केंद्र की जमीन पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. आशय का प्रस्ताव भी राज्य सरकार को करीब छह माह पूर्व ही भेज दिया गया है.
राज्य सरकार की स्वीकृति के साथ ही प्रशासन बस पड़ाव को स्थानांतरित करने में जुट जायेगा. अधिकारियों की मानें तो साल के अंत तक बस पड़ाव के लिए भी राज्य सरकार की स्वीकृति मिल जायेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
एनएच 31 के चौड़ीकरण की भी प्रक्रिया आरंभ : एनएच 107 के अलावा प्रशासन ने एनएच 31 के चौड़ीकरण को लेकर भी प्रक्रिया आरंभ कर दी है. इसके तहत पूर्णिया-कटिहार-साहेबगंज एनएच 31 का भी 3-ए राज्य गजट प्रकाशन हो चुका है. सूत्रों की मानें तो एनएच 31 का चौड़ीकरण कार्य भी अगले साल तक आरंभ हो जायेगा.
प्रशासन इस सड़क के लिए भी साल के अंत तक 3-जी गजट प्रकाशन तक की प्रक्रिया संपन्न करने के प्रयास में है. माना जा रहा है कि दोनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद शहर से वाहनों का लोड लगभग आधे से भी कम हो जायेगा, जिससे जाम की समस्या पूरी तरह खत्म हो सकेगी.
अंतिम चरण में है एनएच के लिए भूमि अधिग्रहण
एनएच 107 के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 3-डी का गजट प्रकाशन किया जा चुका है. अब केवल 3-जी का गजट प्रकाशन बाकी है. 3-जी गजट के साथ ही प्रशासन को भूमि अधिग्रहण के लिए राशि का आवंटन हो जायेगी. इसके बाद एनएच के लिए जमीन अधिग्रहित की जा सकेगी. सरकारी मापदंडों के आधार पर ही रैयतों को अधिग्रहित भूमि की कीमत बैंक खाता के माध्यम से भुगतान की जायेगी. इसके लिए प्रशासन ने जमीन का सरकारी दर निर्धारण भी आरंभ कर दिया है. एनएच 107 महेशखूंट, मधेपुरा व सहरसा के सोनवर्षाराज को जोड़ेगी. योजना के तहत एनएच का चौड़ीकरण भी किया जाना है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो एनएच 107 भी फोरलेन सड़क में तब्दील हो जायेगी. गौरतलब है कि 3-डी गजट के पूर्व प्रशासन ने 3-ए और 3-सी गजट की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

Next Article

Exit mobile version