भू विवाद में भाई ने पीट पीट कर किया घायल

पूर्णिया : भू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीट पीट कर घायल कर दिया. घायल सुरेंद्र यादव मधुबनी टीओपी के शांतिनगर का निवासी है. मामले को लेकर घायल के साथ परिजन थाना पहुंचे जहां आरोपी भाई वीरेंद्र यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पिटाई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 8:50 AM

पूर्णिया : भू विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीट पीट कर घायल कर दिया. घायल सुरेंद्र यादव मधुबनी टीओपी के शांतिनगर का निवासी है. मामले को लेकर घायल के साथ परिजन थाना पहुंचे जहां आरोपी भाई वीरेंद्र यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

पिटाई से टूटी हड्डी : पीड़ित सुरेंद्र यादव ने बताया कि वीरेंद्र यादव के पिटाई से उसके बायें कंधे की हड्डी टूट गयी है. बताया कि अस्पताल से घर लौटने के बाद वीरेंद्र ने उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. बताया गया कि दोनों भाई शांतिनगर में एक दूसरे के पड़ोसी हैं. दोनों के जमीन की सीमा को लेकर विवाद चल रहा है.

डीएसपी को दिया आवेदन : इस मामले में मधुबनी टीओपी थाना कांड संख्या 263/16 के अनुसंधानकर्ता द्वारा आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं किये जाने के बाद पीड़ित द्वारा डीएसपी मुख्यालय मनोज कुमार सुधांशु को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी. डीएसपी श्री सुधांशु ने स्थिति को गंभीरता से लिया और आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version