बाढ़ से आवागमन व्यवस्था ध्वस्त

बाढ़ के कहर के बाद क्षेत्र की ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री सड़क तहस नहस हो चुकी है. कनकई, महानन्दा, परमान, दास एवं बकरा नदी के पानी में लागातार वृद्धि के कारण स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है. सिमलबाड़ी नगरा टोला के समीप स्थित विद्युत टावर कनकई नदी में समा चुका है. अमौर से पैठानटोली जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 8:38 AM
बाढ़ के कहर के बाद क्षेत्र की ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री सड़क तहस नहस हो चुकी है. कनकई, महानन्दा, परमान, दास एवं बकरा नदी के पानी में लागातार वृद्धि के कारण स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है. सिमलबाड़ी नगरा टोला के समीप स्थित विद्युत टावर कनकई नदी में समा चुका है.
अमौर से पैठानटोली जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क ठाकुर टोल, संथाल टोला, यादव टोला में सड़क के उपर पानी बह रह है. जिससे जगह-जगह सड़क कट चुका है. पीडब्लूडी सड़क से रंगरैया लालटोली जाने वाली सड़क भी कई जगह कट चुकी है. हलालपुर चौक से विष्णुपुर जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क में सिहालो के समीप दो तीन फीट पानी उपर बह रहा है. बजरंग वली चौक से नितेन्दर जाने वाली सड़क कट चुकी है. पलसा-कसबा प्रधानमंत्री सड़क बालूगंज के पास कट जाने से 10 पंचायतों का आवागमन प्रखण्ड मुख्यालय से बाधित हो चुका है.
सभी बाढ पीड़ित उंचे स्थानों एवं सड़को के किनारे खुले में रहने को मजबूर हैं. सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को हो रही है. पशुओं का चारा उपलब्ध नहीं होने से परेशानी काफी बढ़ गयी है

Next Article

Exit mobile version