पंसस के लिए आज डाले जायेंगे वोट
जलालगढ़ : प्रखंड के एकमात्र पंचायत समिति सदस्य पद के लिए गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे. क्षेत्र संख्या 7 पंसस पद के लिए कुल 12 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला 2979 मतदाता करेंगे. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी जगत नारायण मिश्र ने बताया कि वोटिंग इवीएम के […]
जलालगढ़ : प्रखंड के एकमात्र पंचायत समिति सदस्य पद के लिए गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे. क्षेत्र संख्या 7 पंसस पद के लिए कुल 12 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला 2979 मतदाता करेंगे. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी जगत नारायण मिश्र ने बताया कि वोटिंग इवीएम के जरिये होगी. पहली बार क्षेत्र की जनता पंचायत चुनाव में किसी पद के लिए ईभीएम द्वारा मतदान करेंगे. इसके लिए सात मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसके लिए 6 भवन है. श्री मिश्र ने बताया कि चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद और एसडीपीओ राजकुमार साह भी मौजूद रहेंगे.