पूर्णिया में विजिलेंस ने घूस लेते सहकारिता पदाधिकारी को दबोचा
पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में निगरानी की टीम ने मंगलवार को एक रिश्वतखोर अधिकारी को धर दबोचा है. पकड़े गये अधिकारी का नाम संजीव कुमार ठाकुर है. जानकारी के मुताबिक जिला सहकारिता पदाधिकारी एक पैक्स अध्यक्ष से राइस मिल के निर्माण को लेकर मिलने वाले सरकारी अनुदान को पास करने के लिये रिश्वत मांग […]
पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में निगरानी की टीम ने मंगलवार को एक रिश्वतखोर अधिकारी को धर दबोचा है. पकड़े गये अधिकारी का नाम संजीव कुमार ठाकुर है. जानकारी के मुताबिक जिला सहकारिता पदाधिकारी एक पैक्स अध्यक्ष से राइस मिल के निर्माण को लेकर मिलने वाले सरकारी अनुदान को पास करने के लिये रिश्वत मांग रहे थे. अधिकारी के इस रवैये से परेशान होकर राइस मिल निर्माण करने वाले पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी से कर दी. उसके बाद निगरानी ने मामले की जांच की और सही पाया.
निगरानी की टीम ने मामला सही पाये जाने के बाद अधिकारी को रंगे हाथों दबोचने के लिये जाल बिछाया और उन्हें धर दबोचा. अधिकारी को लेकर निगरानी की टीम पटना के लिये रवाना हो चुकी है. निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी मुन्ना प्रसाद कर रहे थे. गौरतलब हो कि हाल में निगरानी ने एक आईएएस अधिकारी समेत दो प्रखंड विकास पदाधिकारी को घूस लेते गिरफ्तार कर चुकी है.