बायसी : प्रखंड अंतर्गत सभी 17 पंचायत में बैंक में खाता खोलने का कार्य प्रारंभ हो चुका है. इसके लिए प्रत्येक वार्ड सदस्य के सहयोग के लिए शिक्षकों को लगाया गया है. वार्ड सदस्य शिक्षक के साथ मिल कर अपने-अपने वार्ड में खाता खोलने के लिए फार्म भर रहे हैं. बनगामा पंचायत के मवि मड़वा में भारतीय स्टेट बैंक बायसी के ब्रांच मैनेजर ब्रजेश आनंद अपने सहयोगियों के साथ शिविर लगा कर खाता खोलने का कार्य कर रहे हैं.
कैनरा बैंक हरेरामपुर शाखा द्वारा चंद्रगामा में खाता खोला जा रहा है. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा है कि आपदा की राशि खाता खोलने पर ही परिवार के महिला सदस्य के खाता में राशि भेजी जायेगी. कहा कि जिन लोगों का खाता नहीं खुला है, वह जल्द से जल्द अपना खाता खुलवा लें. श्री कुमार ने कहा कि बैंक में खाता खोलने हेतु बिचौलिया अगर दिग्भ्रमित करें तो इसकी सूचना तुरंत अपने क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी,
अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी कों दें. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. बताया कि खाता नि:शुल्क खोला जा रहा है. इसमें किसी प्रकार की राशि नहीं लगेगी. आपदा की राशि हर हाल में खाता में ही भेजी जायेगी.