चार माह बाद भी डीबीटी योजना पर लगा है ग्रहण

पूर्णिया : जिले के कसबा प्रखंड में डीबीटी योजना पर लगा ग्रहण समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार के घोषणानुसार यह योजना कसबा में पहली अप्रैल से लागू हो जाना था. घोषणा के चार माह बीत जाने के बाद भी यह योजना धरातल पर नहीं उतर सकी है. उपभोक्ता उहाफोह की स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 8:20 AM
पूर्णिया : जिले के कसबा प्रखंड में डीबीटी योजना पर लगा ग्रहण समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार के घोषणानुसार यह योजना कसबा में पहली अप्रैल से लागू हो जाना था. घोषणा के चार माह बीत जाने के बाद भी यह योजना धरातल पर नहीं उतर सकी है. उपभोक्ता उहाफोह की स्थिति में हैं, वहीं पीडीएस दुकानदारों की बल्ले बल्ले हो रही है.
खाता जोड़ने का चल रहा है काम : विभाग के अनुसार इस समय आधार एवं बैंक खाता से जोड़ने का काम चल रहा है. विभाग का दावा है कि जिला स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. योजना कब धरातल पर उतरेगी ,इसका अंतिम निर्णय राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को लेना है. संभावना जताया जा रहा है कि डाटा फिडिंग का कार्य अंतिम चरण में है. उम्मीद है कि सितंबर माह से सब्सिडी की राशि लाभुकों के खाते में जमा होना शुरु हो जायेगा. इसके बाद सब्सिडी राशि में अपनी राशि जोड़कर लाभुक बाजार से अपनी पसंद के अनुसार खरीदारी कर सकेंगे.
जुड़ेंगे 35 हजार लोग
कसबा प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण इलाके में लगभग 35 हजार जन वितरण प्रणाली के उपभोक्ता हैं,जिसे डीबीटी योजना से जोड़ दिया जायेगा. इसके लाभुकों को हर माह अनुदान की राशि सीधे खाता में भेजी जायेगी. इसके बाद लोग पीडीएस दुकानों के चक्कर लगाने से बच सकेंगे. गौरतलब है कि कसबा शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में कुल 73 पीडीएस दुकानदारों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था फिलहाल जारी है. डीबीटी लागू हो जाने से लोगों को पीडीएस दुकान जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
भ्रमित हो रहे हैं लोग
गौरतलब है कि घोषणानुसार यह योजना 01अप्रैल से लागू हो जाना चाहिए था. कभी तकनीकी गड़बड़ी तो कभी अन्य कारणों का हवाला देते हुए इसे लगभग चार माह से टाला जा रहा है.
कसबा प्रखंड के उपभोक्ता अब भ्रमित हो रहे हैं कि अगले माह उसे राशन मिलेगा या फिर सब्सिडी राशि. लोगों के इस भ्रम का लाभ पीडीएस दुकानदार बखूबी उठा रहे हैं. वैसे चर्चा है कि अगस्त माह से डीबीटी योजना धरातल पर आ जायेगी. पीडीएस दुकानदारों द्वारा इस बात को काफी प्रचारित भी किया जा रहा है. कई उपभोक्ता असमंजस में राशन लेने भी डीलर के दुकान पर नहीं जा रहे हैं.
जल्द ही धरातल पर उतर जायेगी योजना
एकाउंट फिडिंग का काम चल रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही यह स्कीम धरातल पर आ जायेगी.
अजय कुमार ठाकुर,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,पूर्णिया

Next Article

Exit mobile version