बढ़ती जा रही अभिभावकों की नाराजगी

पूर्णिया : अदिति मौत को लेकर विगत 11 दिनों से माउंट जियोन स्कूल बंद है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावक प्रतिदिन स्कूल खुलने की जानकारी लेने चक्कर काट रहे हैं. स्कूल के गेट पर ताला लगा देख अभिभावकों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. बच्चों की पढ़ाई बाधित होने से परेशान दर्जनों अभिभावक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 3:57 AM

पूर्णिया : अदिति मौत को लेकर विगत 11 दिनों से माउंट जियोन स्कूल बंद है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के अभिभावक प्रतिदिन स्कूल खुलने की जानकारी लेने चक्कर काट रहे हैं. स्कूल के गेट पर ताला लगा देख अभिभावकों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. बच्चों की पढ़ाई बाधित होने से परेशान दर्जनों अभिभावक सोमवार को स्कूल पहुंचे. अभिभावकों ने स्कूल में उपस्थित प्रिंसिपल लेखा रजी से मिल कर शीघ्र पढ़ाई शुरू करने का दबाब डाला.

मामले को लेकर स्कूल में मौजूद सदर एसडीपीओ से स्कूल बंद होने की शिकायत की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि उनके अनुसंधान पर स्कूल के बंद अथवा खुले रहने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने इस संबंध में सदर एसडीएम से शिकायत करने की सलाह दी. इसके बाद अभिभावकों ने पुन: प्रिंसिपल से मिल कर स्कूल खोलने का निवेदन किया. वहीं प्रिंसिपल ने स्पष्ट रूप से कहा कि निदेशक डेनियल जोश द्वारा फिलहाल स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है. जांच पूरी होने अथवा निदेशक के आदेश के उपरांत ही स्कूल सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा.

निदेशक के पक्ष का है अभी भी इंतजार
पूर्णिया. अदिति मौत मामले में विवादों में घिरे माउंट जियोन स्कूल की जिला शिक्षा विभाग द्वारा तकनीकी पहलुओं की जांच भी की जा रही है. इसके तहत सोमवार को डीइओ मो मंसूर आलम द्वारा स्कूल के निदेशक डेनियल जोश को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया था. लेकिन निदेशक किसी कारणवश डीइओ के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके. डीइओ श्री आलम ने बताया कि निदेशक ने पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि उनके परिजनों की तबीयत खराब है, जिसके कारण वे उपस्थित नहीं हो सके हैं. हालांकि वे कब उपस्थित होंगे, इसका कोई स्पष्ट जिक्र नहीं है. जिला शिक्षा विभाग उनके पक्ष का इंतजार कर रहा है. इसके उपरांत विद्यालय में व्याप्त तकनीकी त्रुटियों के बाबत कार्रवाई की जायेगी.
प्रिंसिपल, शिक्षक सहित नौ कर्मियों के भी बयान दर्ज
पूछताछ के दौरान मौजूद थे एसडीपीओ, केहाट थानाध्यक्ष व अदिति के पिता
27 बच्चों सहित स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक व प्रबंधन के कर्मी सहित अभिभावकों के भी बयान दर्ज
तीन घंटे तक चली पूछताछ

Next Article

Exit mobile version