बेसरा रिपोर्ट ही करेगी मामले का खुलासा

अदिति मौत प्रकरण. 27 में से 14 बच्चों ने कहा, लंच खाने के बाद ही बिगड़ी अदिति की तबीयत माउंट िजयोन स्कूल की छात्रा अदिति की मौत का मामला शहर में तूल पकड़ता aजा रहा है. पुिलस ने सोमवार को अदिति के बारे में 27 बच्चों से तीन घंटे तक पूछताछ की . पूर्णिया : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 3:58 AM

अदिति मौत प्रकरण. 27 में से 14 बच्चों ने कहा, लंच खाने के बाद ही बिगड़ी अदिति की तबीयत

माउंट िजयोन स्कूल की छात्रा अदिति की मौत का मामला शहर में तूल पकड़ता aजा रहा है. पुिलस ने सोमवार को अदिति के बारे में 27 बच्चों से तीन घंटे तक पूछताछ की .
पूर्णिया : अदिति मौत मामले में अनुसंधान में जुटी पुलिस को सोमवार को कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है. हालांकि घटना के सार तक पुलिस अब भी नहीं पहुंच सकी है. पुलिस ने अनुसंधान का दायरा बढ़ाते हुए सोमवार की सुबह माउंट जियोन स्कूल पहुंच कर अदिति घटना के चश्मदीद 27 बच्चों से तीन घंटों तक पूछताछ की. सभी बच्चों से अलग-अलग पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किये गये. इसके अलावा स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक व शिक्षिकाओं सहित प्रबंधन के कुल नौ कर्मियों के बयान दर्ज किये गये. इस क्रम में पुलिस ने बच्चों के अभिभावकों से भी घटना की जानकारी ली और उसे भी कलमबंद किया. पूछताछ में सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, केहाट थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह सहित अदिति के पिता संजय कुमार मौजूद थे.
14 बच्चों ने बताया लंच के बाद अदिति को आयी उल्टी : एसडीपीओ श्री साह ने बताया कि 27 बच्चों से की गयी पूछताछ में 14 बच्चों के बयान में एकरूपता थी, बांकी के बच्चों के बयान में अंतर पाया गया. उन्होंने बताया कि 14 बच्चों ने जो बयान दर्ज कराया है, उसके अनुसार लंच करने के बाद ही अदिति की तबीयत बिगड़ी और उसे उल्टी आने लगी. वह नल के बेसिन की ओर दौड़ी, लेकिन इसी क्रम में मूर्छित होकर फर्श पर गिर पड़ी.
वहीं अन्य 13 बच्चों के बयान में एकरूपता नहीं थी. एसडीपीओ ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक व प्रबंधन के कर्मी सहित अभिभावकों के भी बयान दर्ज किये गये. बताया कि अदिति की क्लास टीचर घटना के दिन अनुपस्थित थी, जबकि अन्य दो शिक्षिका सरिता व सोनम ने बताया कि अदिति के बेहोश हो जाने के बाद वे दोनों प्रिंसिपल को सूचना देने कार्यालय की ओर दौड़ कर गयी.
बेसरा रिपोर्ट पर टिकी पुलिस की निगाहें : एसडीपीओ श्री साह ने बताया कि अब तक के अनुसंधान में अदिति की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बच्चों के बयान पर पुलिस की निगाह टिकी थी, लेकिन वहां भी ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. लिहाजा बेसरा रिपोर्ट से मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा. उन्होंने कहा कि लंच टिफीन में बरामद अमरूद व अन्य सामग्री की फोरेंसिक जांच की जा रही है. बताया कि अमरूद का कटा होना अनुसंधान में अहम साबित हो सकता है. बहरहाल रिपोर्ट आने तक पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है.
डीएम को सौंप दी गयी है तकनीकी रिपोर्ट : विवादों में फसे माउंट जियोन स्कूल के पूर्व उर्सलाइन कान्वेंट रोड शाखा की समस्या फिलहाल कम होती नहीं दिख रही है. डीएम पंकज कुमार पाल के निर्देश पर सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति ने विद्यालय में व्याप्त तकनीकी खामियों की रिपोर्ट डीएम श्री पाल को सौंप दी है. एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आलोक में डीएम द्वारा ही अंतिम निर्णय लिया जाना है.
हालांकि इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधन का पक्ष लिया जायेगा. तर्कसंगत पक्ष नहीं होने की स्थिति में उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी संभव है. विद्यालय में नामांकित छात्र- छात्राओं की संख्या के मद्देनजर फिलहाल इस सत्र में विद्यालय को बंद कराना मुनासिब प्रतीत नहीं हो रहा है. इस पक्ष से भी डीएम को अवगत करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version