24वें हिंदी सम्मान समारोह की तैयारी
पूर्णिया : तरूणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद 24 वां हिंदी सम्मान समारोह का आयोजन करने में जुट गया है. यह आयोजन मीरगंज स्थित परिषद के प्रधान कार्यालय में श्रीहरि सदन खगहा में संपन्न होगा. कार्यक्रम के कई अन्य राज्यों के साहित्यकार भी भाग लेंगे. इस मौके पर परिषद द्वारा प्रो देव नारायण देव, भगवान प्रलय, कैलाश […]
पूर्णिया : तरूणोदय सांस्कृतिक विकास परिषद 24 वां हिंदी सम्मान समारोह का आयोजन करने में जुट गया है. यह आयोजन मीरगंज स्थित परिषद के प्रधान कार्यालय में श्रीहरि सदन खगहा में संपन्न होगा. कार्यक्रम के कई अन्य राज्यों के साहित्यकार भी भाग लेंगे. इस मौके पर परिषद द्वारा प्रो देव नारायण देव, भगवान प्रलय, कैलाश झा किंकर, संगीता नाथ, मोहन तिवारी आनंद, अशोक गुलशन आदि साहित्यकारों को सम्मानित किया जायेगा.