बाइक की डिक्की तोड़ उड़ाये 4.90 लाख
डगरूआ/पूिर्णया : मुख्यालय बाजार से शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़ कर चार लाख 90 हजार रुपये उड़ा लिए. जानकारी अनुसार प्रखंड के मध्य विद्यालय गोविंदपुर में कार्यरत शिक्षिका अफसाना गुलाबबाग स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से राशि निकासी कर अपने भाई सबनूर के साथ घर वापस लौट रही थी. मुख्यालय बाजार […]
डगरूआ/पूिर्णया : मुख्यालय बाजार से शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़ कर चार लाख 90 हजार रुपये उड़ा लिए. जानकारी अनुसार प्रखंड के मध्य विद्यालय गोविंदपुर में कार्यरत शिक्षिका अफसाना गुलाबबाग स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा से राशि निकासी कर अपने भाई सबनूर के साथ घर वापस लौट रही थी.
मुख्यालय बाजार पहुंचने पर सबनूर एक होटल में भोजन करने चला गया. अफसाना भी उसके साथ होटल चली गयी. जबकि रुपये सबनूर के बाइक की डिक्की में रखे थे. होटल से निकलने के बाद दोनों पास के ही एक दुकान में मोबाइल रिचार्ज कराने गये. शिक्षिका ने बताया कि तब तक बाइक की डिक्की सलामत थी. इसके बाद कुछ दूर आगे जाने पर सबनूर सड़क किनारे बाइक खड़ी कर सामान की खरीदारी करने चला गया. पुन: अफसाना भी उसके साथ दुकान गयी. लेकिन सामान खरीद कर दोनों जब वापस लौटे तो बाइक की डिक्की खुली हुई थी.
वही उसमें रखा पर्स भी गायब था. इसके बाद पीड़िता द्वारा घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. पीड़िता के भाई से भी पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसका मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाला जा रहा है. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.