पूर्णिया : हादसों में पांच की मौत

बनमनखी में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दो की गयी जान रानीपतरा में ऑटो-बोलेरो की टक्कर में आधा दर्जन घायल कसबा में अज्ञात वाहन से कुचल कर युवक की गयी जान पूर्णिया : जिले में अलग-अलग हादसों में पांच लाेगों की मौत हो गयी व करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये. कसबा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2016 8:11 AM
बनमनखी में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, दो की गयी जान
रानीपतरा में ऑटो-बोलेरो की टक्कर में आधा दर्जन घायल
कसबा में अज्ञात वाहन से कुचल कर युवक की गयी जान
पूर्णिया : जिले में अलग-अलग हादसों में पांच लाेगों की मौत हो गयी व करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये. कसबा में मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 57 पर हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
जलालगढ़ थाना क्षेत्र के चौहान टोला निवासी राम विलास पासवान का 30 वर्षीय पुत्र पप्पू चौहान बाइक से जलालगढ़ से कटिहार जा रहा था. इसी दौरान एनएच-57 के कसबा मिलिट्री पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कसबा थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. घटना की सूचना पर थाना पहुंचे उसके परिजनों के चीत्कार ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया था. मृतक की मां तथा पत्नी दोनों बार-बार बेहोश हो जा रही थी.
सोमवार देर रात हरदा से तेज रफ्तार से आ रहा एक ऑटो हरदा मेहता चौक के समीप खड़े ट्रक से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया. ऑटो पर सवार यात्री हरदा में हो रही शिवचर्चा सुन घर वापस गंगैली लौट रहे थे. हादसे में ऑटो चालक सह मालिक सुरेश प्रसाद सिंह, पिता विशेश्वर सिंह एवं इंगो देवी, पति रामलाल ऋषि की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं ऑटो पर सवार अन्य पांच यात्री घायल हो गये हैं. घटना की खबर मिलते ही मरंगा थाना से गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंचा और घायल यात्रियों को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं शव को भी जब्त कर पोस्टमार्टम लिए सदर अस्पताल भिजवाया.
बनमनखी में एनएच 107 धीमा नगराही गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान झोवारी गांव के पंचा के रूप में हुई है.
दो अन्य घायलों को गंभीर हालत में अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान बनमनखी चकला निवासी राजा महलदार की मौत हो गयी. घायलों में चकला के छोटू महलदार का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. जहां वह मौत से जूझ रहा है. इधर घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दिन के 12 बजे एक बाइक पर सवार तीन लोग बनमनखी से सरसी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी.
ठोकर लगते ही बाइक हवा में लहराने के बाद ट्रक के सामने ही गिर गयी और ट्रक बाइक सवार को कुचलते हुए भागने में सफल रहा. सड़क हादसे में मृतक पंचा का शव बीच सड़क पर घंटों पड़ा रहा, हादसे में दो अन्य घायल राजा और छोटू हर आने-जाने वाले से इशारे में मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. काफी देर बाद पूर्णिया जा रहे बनमनखी के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बबलू सिंह, नरेश यादव एवं बबलू चौधरी की नजर घायलों पर पड़ी तो उन्होंने घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया. करीब एक घंटा बाद पहुंची पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
रानीपतरा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर श्रीनगर चौक के पास मंगलवार को बोलेरो और ऑटो के बीच सीधी टक्कर में ऑटो सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गया. बोलरो पर भाजपा प्रवक्ता, युवा मोरचा बिहार लिखा हुआ है. बोलेरो कटिहार से पूर्णिया की ओर जा रही थी. वहीं ऑटो रानीपतरा से कटिहार की ओर जा रहा था. इसी दौरान श्रीनगर चौक के पास तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने ऑटो को टक्कर मार दी.
हादसे में ऑटो पर सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. घायल रौतारा निवासी तबरेज आलम, तमीज आलम तथा बिलरिया निवासी मधुबाला कुमारी, रामघाट निवासी मंजूर और मंसूर को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल लाया. इसमें दो की हालत काफी गंभीर है. घटनास्थल पर मुफस्सिल पुलिस ने पहुंच कर बोलेरो एवं ऑटो को कब्जे में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version