नाबालिग को शादी का झांसा देकर दोस्तों के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में एक नाबालिग लड़की से पहले प्यार और फिर शादी का झांसा देकर सामूहिकदुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की के लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िताका मेडिकल जांच कराया है. साथ ही इस मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 2:28 PM

पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में एक नाबालिग लड़की से पहले प्यार और फिर शादी का झांसा देकर सामूहिकदुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़की के लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िताका मेडिकल जांच कराया है. साथ ही इस मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मामला मधेपुरा के कुमारखंड थाना इलाके से जुड़ा है.मीडियारिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि 14 अगस्त को दोपहर में वो मुरलीगंज बाजार में कपड़ा खरीदने गयी थी. जहां कथित प्रेमी ने उसे शादी की बात कहकर अपने अन्यदो साथी के साथ बाइक पर बिठाकर मधेपुरा मेंएक कमरे पर ले गया. जहां उसके साथसामूहिक दुष्कर्म किया गया.फिर अगले दिन उसे मधेपुरा बस स्टेंड के पास छोड़ कर सभी फरार हो गये.

पीड़ित ने अपने आवेदन में तीन लोगों परसामूहिकदुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज करनेके साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कररही है.

Next Article

Exit mobile version