गेहूं पिसाने गये अधेड़ की शराब पीने से मौत
दुखद. बोगलबाड़ी में आदिवासी बना रहे थे शराब श्रीनगर/पूर्णिया : केनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़िया बलुआ के विष्णुपुर वार्ड संख्या 10 निवासी अर्जुन ऋषि(45) की मौत शनिवार को शराब पीने से हो गयी. घटना गढ़िया बलुआ के बोगलबाड़ी एवं मुरली टोला की बतायी जाती है. मृतक की पुत्री सुखरी देवी, बहू सुनीता देवी, पत्नी दावती […]
दुखद. बोगलबाड़ी में आदिवासी बना रहे थे शराब
श्रीनगर/पूर्णिया : केनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़िया बलुआ के विष्णुपुर वार्ड संख्या 10 निवासी अर्जुन ऋषि(45) की मौत शनिवार को शराब पीने से हो गयी. घटना गढ़िया बलुआ के बोगलबाड़ी एवं मुरली टोला की बतायी जाती है. मृतक की पुत्री सुखरी देवी, बहू सुनीता देवी, पत्नी दावती देवी ने बताया कि उनके पिता सुबह बिना नाश्ता किये चुकरतमिया चौक गेहूं पिसाने के लिए गये हुए थे. मुरली टोला एवं बोगलबाड़ी में कुछ आदिवासी लोग शराब बनाने में सक्रिय हैं. वहां वे दारू पीने चले गये. अर्जुन को दारू पीने की आदत थी. वहां से लौटने के बाद उसकी मौत हो गयी.
परिजनों के अनुसार शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों ने लाश को मुरली टोला के जंगल में छोड़ दिया. घटना के बाद अवैध शराब के निर्माण से जुड़े कुछ लोग मामले की लीपापोती के प्रयास में जुटे हुए थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. मृतक के दो पुत्री और तीन पुत्र हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस बाबत अब तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. मामले की तहकीकात की जायेगी.
जांच के िलए अिधकारी को भेजा गया है
विभाग के अधिकारी को घटना की जांच के लिए गढ़िया बलुआ भेजा गया है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
ओमप्रकाश, उत्पाद अधीक्षक, पूर्णिया