झमाझम बारिश से गरमी की तपिश हुई कम

पूर्णिया : गत एक सप्ताह से जारी भीषण गरमी के बाद रविवार की शाम हुई बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है. शाम को करीब एक घंटे तक हुई बारिश के बाद शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. इस दौरान लोग बारिश का आनंद लेते भी देखे गये. हालांकि एक बार फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 4:49 AM

पूर्णिया : गत एक सप्ताह से जारी भीषण गरमी के बाद रविवार की शाम हुई बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है. शाम को करीब एक घंटे तक हुई बारिश के बाद शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. इस दौरान लोग बारिश का आनंद लेते भी देखे गये. हालांकि एक बार फिर बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. गौरतलब है कि 15 अगस्त से अब तक मौसम का मिजाज काफी गर्म रहा है.

इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 से 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार को हुई बारिश के बाद अधिकतम व न्यूनतम दोनों तापमान के आंकड़ों में गिरावट की उम्मीद जतायी जा रही है.

बारिश से घटी लोगों की बेचैनी, िमली राहत
शनिवार को हुई करीब एक घंटे की बारिश के बाद लोगों ने कुछ राहत की सांस ली. इससे पूर्व गत एक सप्ताह में शनिवार को अधिकतम तापमान शीर्ष पर रहा. शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को धूप के तल्ख तेवर बरकार थे और अधिकतम तापमान में कोई गिरावट नहीं हुई. हालांकि शाम को हुई बारिश के बाद न्यूनतम तापमान गिर कर 26 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जबकि इससे पूर्व दिन का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
तापमान पर एक नजर
(डिग्री सेल्सियस में)
दिनांक – अधिकतम – न्यूनतम
15 अगस्त – 34 – 31
16 अगस्त – 33 – 26
17 अगस्त – 32 – 27
18 अगस्त – 31 – 28
19 अगस्त – 34 – 28
20 अगस्त – 35 – 28
21 अगस्त – 35 – 25
22 अगस्त – 30 – 26
23 अगस्त – 33 – 25

Next Article

Exit mobile version