बासा टोला की हालत दयनीय

घर के चारों तरफ आया बाढ़ का पानी. मंदिर परिसर में बाढ़ से बना गड्ढा बायसी : प्रखंड अंतर्गत पुरानागंज पंचायत के 55 साल पुराना शिव मंदिर परिसर में बाढ़ के कारण गहरा गड्ढा बन गया है. जिससे मंदिर आने-जाने में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हाल के ही दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 4:28 AM

घर के चारों तरफ आया बाढ़ का पानी.

मंदिर परिसर में बाढ़ से बना गड्ढा
बायसी : प्रखंड अंतर्गत पुरानागंज पंचायत के 55 साल पुराना शिव मंदिर परिसर में बाढ़ के कारण गहरा गड्ढा बन गया है. जिससे मंदिर आने-जाने में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हाल के ही दिनों में आये बाढ़ के कारण डंगराहा से चटांगी जाने वाली मुख्य सड़क में नवाबगंज के समीप कटाव लग गया था. जिसमें सड़क बह गयी. वही उक्त मंदिर परिसर में भी गहरा गड्ढा बन गया. बाढ़ का पानी सूखने के बाद प्रशासन द्वारा सड़कों पर मिट्टी भराई का कार्य आरंभ किया गया. इसके तहत कई सड़कों के बीच पुन: संपर्क भी स्थापित किया गया.
लेकिन मंदिर परिसर इससे अछूता रहा. ग्रामीण बताते हैं कि वर्ष 1960 में इस शिव मंदिर का निर्माण कराया गया था. मंदिर के पास फिलहाल पांच एकड़ जमीन उपलब्ध है, जहां शिवरात्रि के मौके पर भव्य मेला का भी आयोजन किया जाता है. लेकिन मंदिर परिसर में बना गड्ढा इस बार आयोजन में परेशानी का सबब बन सकता है. समाजसेवी पियुष राज, संजय कुमार, विश्वजीत प्रसाद साह, चंदन रजक, जितेंद्र नाथ दास, धीरज साह, कामेश्वर साह आदि ने प्रशासन से मंदिर परिसर में बने गड्ढे को भराने के लिए पहल की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version