10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने ही लगायी थी लत, अब अचानक कर दी शराबबंदी : उदय

प्रेस वार्ता करते पूर्व सांसद व अन्य. । फोटो प्रभात खबर पूर्व सांसद ने कहा, शराबबंदी अच्छी, लेकिन नीतीश को मांगनी चाहिए थी माफी पूर्णिया : बिहार में शराबबंदी लागू करना अच्छी पहल है, लेकिन इससे पूर्व नीतीश कुमार को आम जनता से माफी मांगनी चाहिए थी. विगत एक दशक से नीतीश सरकार ने ही […]

प्रेस वार्ता करते पूर्व सांसद व अन्य. । फोटो प्रभात खबर

पूर्व सांसद ने कहा, शराबबंदी अच्छी, लेकिन नीतीश को मांगनी चाहिए थी माफी
पूर्णिया : बिहार में शराबबंदी लागू करना अच्छी पहल है, लेकिन इससे पूर्व नीतीश कुमार को आम जनता से माफी मांगनी चाहिए थी. विगत एक दशक से नीतीश सरकार ने ही शराब की बिक्री को बढ़ावा दी और गांव की गलियों तक शराब की दुकानें खुल गयी. गांव में सिर दर्द की दवा न मिले, लेकिन सभी ब्रांड की शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती थी. अधिकांश युवाओं को शराब की लत लगायी गयी और अब अचानक शराबबंदी का तुगलकी कानून लागू कर प्रशासन व जनता के लिए परेशानी पैदा किया जा रहा है.
उक्त बातें पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह ने बुधवार की देर संध्या अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही. श्री सिंह ने कहा कि वे शुरुआत से ही शराबबंदी के समर्थक रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार उतावली हो गयी. सरकार को धीरे-धीरे लोगों को जागरूक कर पूर्ण शराबबंदी करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बाद तस्करी का कारोबार बढ़ा है और अब शराब की होम डिलिवरी भी होने लगी है.
बाढ़ राहत के नाम पर डेढ़ किलो चूड़ा : पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि रुपौली के बाढ़ पीड़ितों को राहत के नाम पर डेढ़ किलो चूड़ा, मोमबत्ती व दियासलाई दी जा रही है. ऐसी सहायता प्राथमिक सहायता के लिए दी जाती है. जबकि 15 दिन पूर्व बाढ़ आयी और अब मात्र डेढ़ किलो चूड़ा देकर खानापूर्ति की जा रही है. राहत का कोई अन्य सामान अब तक पीड़ितों पास नहीं पहुंचा है, जो खेद का विषय है. प्रखंड के डुमरी गांव के बाढ़ पीड़ितों को नाव भी नसीब नहीं हुआ है. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश नेता सह जिला प्रभारी रत्नेश सिंह, जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व विधायक सबा जफर, प्रदीप दास के अलावा मनोज सिंह, अनंत भारती, अजीत सिंह, पवन सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें